Breaking Newsजालंधरपंजाबराजनीति समाचारराज्य समाचार

Election Breaking : KP जालंधर से SAD के उम्मीदवार घोषित, हॉट सीट पर होगी कांटे की टक्कर

Spread the love

Political Breaking : कांग्रेस को अलविदा कहते हुए बोले KP, 2 साल पहले की ग़लती पार्टी ने नहीं सुधारी… उन्होंने छोड़ी नहीं धक्के मारकर निकाला

KP बोले- अकाली दल से टिकट का फैसला कोर कमेटी करेगी, सुखबीर बादल की मौजूदगी में ज्वाइन की SAD, तीन बार विधायक और सांसद रहे केपी मंत्री के साथ पीपीसीसी के प्रधान भी रहे

जालंधर से उम्मीदवार और पूर्व सीएम चन्नी देर रात KP को मनाने पहुंचे थे घर, पर नहीं बनी बात

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। जालंधर में कांग्रेस की रीड की हड्डी रहे KP ने कहा कि जिनकी पीढ़ियां कांग्रेस में लगातार सेवा करती रही आज पार्टी ने ऐसे हालात पैदा कर दिए की उन्हें अपमान महसूस होने लगा था। जालंधर के पूर्व कांग्रेस सांसद मोहिंदर सिंह केपी ने सोमवार को कांग्रेस को अलविदा कह शिरोमणि अकाली दल ज्वाइन कर ली। इस दौरान शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल, पूर्व नकोदर विधायक गुरु प्रताप सिंह वडाला, इकबाल सिंह ढींढसा और कई बड़े नेता मौजूद रहे। केपी ने कहा कि हमारी चौथी पीड़ी कांग्रेस पार्टी के थी और हमने पार्टी की बहुत सेवा भी की है। मेरे पिता ने पार्टी के लिए कुर्बानी दी है और शहीद हुए हैं।

जब शहीदों और उनके परिवारों को मान-सम्मान न मिले तो मन में दुख रहता है। वहीं अकाली दल में शामिल होने को लेकर और जालंधर से उम्मीदवार घोषित किए जाने को लेकर केपी ने कहा कि वह पार्टी ने तय करना है।पार्टी की कोर कमेटी अगर उन्हें टिकट देगी तो वह जरूर चुनाव लड़ेंगे। चन्नी की रिश्तेदारी को लेकर कहा कि जिस तरह पार्टी ने उनके साथ बर्ताव किया है, उससे वह काफी दुखी है। महिंदर सिंह केपी जालंधर लोकसभा सीट से कांग्रेस की टिकट पर साल 2009 में सांसद बने थे। जिसके बाद कांग्रेस ने केपी को होशियारपुर में 2014 में मैदान में उतारा था। जहां उन्हें हार का सामान करना पड़ा था। उन्हें बीजेपी उम्मीदवार विजय सांपला ने हराया था। केपी 3 बार विधायक और मंत्री भी रह चुके हैं। उन्हें पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष भी बनाया जा चुका है।

हमें जरूरत थी तब पार्टी ने अजनबी हो जैसा व्यवहार किया

केपी ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी को हमने नहीं बल्कि पार्टी ने हमें छोड़ा है। पार्टी ने हमें धक्के मारकर बाहर निकाला है और हमारे साथ गलत बर्ताव किया है। पंजाब में 2022 की विधानसभा चुनाव में पार्टी ने जिस तरह से मेरे साथ बर्ताव किया, उससे मेरे दिल को काफी ठेस पहुंची थी। अभी तक उन्हें पार्टी के किसी नेता का कोई फोन मनाने के लिए नहीं आया है।

दो साल गुजर गए: पार्टी ने गलती सुधारना तो छोड़ो बात तक नहीं की

केपी ने आगे कहा कि पिछले 2 साल से कांग्रेस पार्टी ने अपनी गलती सुधारने की कोशिश नहीं की। अब भी कह रहा हूं कि पार्टी को अपनी गलती सुधारनी चाहिए। नहीं तो आपके जो लोग वह आपको समर्थन नहीं करेंगे। पर पार्टी ने हमारे साथ जो किया उससे काफी दुख हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *