Breaking Newsअपराध समाचारचंडीगढ़जालंधरनई दिल्लीपंजाबराजनीति समाचारराज्य समाचारलोकसभा इलेक्शन-2024

Political Breaking : कांग्रेस कैंडिडेट चन्नी ने Army के जवानों पर हमले को बताया स्टंट तो चौतरफा घिरे… इधर महिलाओं ने कहा ठरकी, पढ़ें पूरी खबर

Spread the love

भाजपा बोली- Army को लेकर चन्नी का बयान कांग्रेस की मानसिकता दर्शा रहा… जो देश विरोधी है

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। पूर्व CM और जालंधर से कांग्रेस के उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी ने Army जवानों पर हमले को चुनावी स्टंट वाले बयान के बाद चौतरफा विरोध झेलना पड़ रहा है। वहीं आतंकी हमले में सेना के जवानों की शहीद होने के बाद देशभर में लोग उनकी शहादत को नमन कर रहे हैं। चन्नी के बयान से देश भर सहित जालंधर और पंजाब में भी चन्नी की विरोध शुरू हो गया है। लोग चन्नी ने सवाल पूछने लग गए हैं कि क्या सेना के जवान अपनी जान देश पर कुर्बान करके स्टंट कर रहे है? चन्नी के इस बयान ने राजनीति में हलचल मचा दी है। चन्नी ने कहा कि भाजपा चुनाव आते ही ऐसे स्टंट करवाती है ताकि चुनाव जीत सके उन्हें जवानों की जान की कोई परवाह नहीं।

चन्नी ने एक कार्यक्रम में कहा कि जवानों की मौत एक चुनावी स्टंट है। जिसे भाजपा ने आड़े हाथों लिया है ओर ये कांग्रेस की घटिया मानसिकता बताया है। उन्होंने कहा कि चन्नी का बयान बताता है कि कांग्रेस की मानसिकता देशविरोधी है।

इधर ठरकी चन्नी के लगे नारे… महिलाओं और प्रवासियों ने लिया आड़े हाथ

जालंधर में चन्नी के कार्यक्रम में महिलाओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया है। चन्नी ने बस्ती दानिशमंदा इलाक़े में आकर प्रचार शुरू ही किया था कि चन्नी के पोस्टर लेकर महिलाएँ पहुँच गई जिन्होंने ठरकी चन्नी के नारे लगाकर जमकर हंगामा किया। महिलाओं में प्रवासी मज़दूरों ने भी चन्नी भगाओं के नारे लगाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *