PM मोदी का पंजाब-हिमाचल दौरा: राहत पैकेज और बकाया राशि को लेकर नेताओं ने उठाई आवाज… CM बोले- ठीक नहीं हूं वरना खुद हालात दिखाता
पंजाब भाजपा नेताओं ने कहा- सकारात्मक रहेगा दौरा, सरकार बोली- 80 हजार करोड़ देकर जाएं तभी हालात संभलेंगे
पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/नई दिल्ली/हिमाचल प्रदेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाढ़ प्रभावित पंजाब दौरे से पहले राजनीतिक हलकों में बयानबाज़ी तेज़ हो गई है। पीएम मोदी आज (मंगलवार) पंजाब और हिमाचल प्रदेश में बाढ़ से हुई तबाही का जायजा लेने निकले हैं। राजनीतिक गलियारों में राहत पैकेज को लेकर लगातार मांग की जा रही है। दूसरी ओर पंजाब सरकार ने सोमवार को बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत दी।

विधानसभा अध्यक्ष कुलतार संधवां ने कटाक्ष करते हुए कहा कि पीएम को अब पंजाब की याद आई है। उन्होंने ₹60,000 करोड़ का लंबित बकाया चुकाने और ₹20,000 करोड़ का राहत पैकेज देने की मांग की।

कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सौंद ने भी यही मांग दोहराई और कहा कि यदि केंद्र इससे अधिक सहायता देता है, तो पंजाब आभारी रहेगा।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने तबीयत ठीक न होने के कारण दौरे में शामिल न हो पाने की बात कही, लेकिन उम्मीद जताई कि पीएम कोई बड़ी घोषणा जरूर करेंगे।
वहीं, भाजपा नेताओं पंजाब प्रधान सुनील जाखड़ और कार्यकारी प्रधान अश्वनी शर्मा ने प्रधानमंत्री के दौरे को केंद्र सरकार की संवेदनशीलता का प्रतीक बताया और कहा कि केंद्र पंजाब के साथ पूरी तरह खड़ा है।