Air StrikeBreaking NewsINDIA-PAK WarIndian ArmyPunjab Policeअमृतसरचंडीगढ़जालंधरदेश-विदेशनई दिल्लीपंजाबराजनीति समाचारराज्य समाचार

PM Modi का देश के नाम संबोधन: आतंकियों-पाकिस्तान को मिला सबक, देश की बेटियों का सिंदूर उजाड़ने पर क्या होगा; हम छोड़ेंगे नहीं

Spread the love

ड्रोन नहीं किसी ने शरारत की, पटाखे फोड़े हैं… माहौल खराब करने वालों को बख्शेंगे नहीं

पीएम मोदी बोले- न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा, आतंक पर वार करते रहेंगे’

जालंधर में सुरानुसी सेना आयुध भंडार के आसपास की बिजली बंद, लोग घबराएं नहीं… ड्रोन एक्टिविटी का शक, जांच जारी: डीसी

मंड में सेना ने मार गिराया निगरानी ड्रोन, डीसी बोले- लोग पटाखे फोड़ने से परहेज़ करें

पंजाब हॉटमेल, नई दिल्ली/जालंधर। बेटियों के सिंदूर का बदला लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी “ऑपरेशन सिंदूर” की कामयाबी पर सोमवार को देश को संबोधित किया। उन्होंने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान पर जमकर हमले किए। जालंधर में सेना आयुध भंडार सूरानुस्सी में ब्लैकआउट किया गया है। डीसी जालंधर डॉक्टर हिमांशु अग्रवाल के मुताबिक वहां ड्रोन की एक्टिविटी देखी गई है। सेना वेरीफाई कर रही है शहर की बिजली व्यवस्था सुचारू से चल रही है लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है।

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आतंकवादी संगठन जान चुके हैं कि हमारी बहन-बेटियों का सिंदूर उजाड़ने पर क्या होता है।

पाकिस्तान से सिर्फ पीओके पर होगी, हमें धमकाना बंद करें: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं आज विश्व समुदाय को भी कहूंगा कि हमारी घोषित नीति रही है कि अगर पाकिस्तान से बात होगी तो आतंकवाद पर ही बात होगी। अगर पाकिस्तान से बात होगी तो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पीओके पर ही होगी।

प्रिय देशवासियो! आज बुद्ध पूर्णिमा है। भगवान बुद्ध ने हमें शांति का रास्ता दिखाया। शांति का मार्ग भी शक्ति से होकर जाता है। मानवता शांति और समृद्धि की ओर बढ़े, हर भारतीय शांति से जी सकते, विकसित भारत के सपने को पूरा सके, इसके लिए भारत का शक्तिशाली होना बहुत जरूरी है और आवश्यकता पड़ने पर इस शक्ति का इस्तेमाल भी जरूरी है और पिछले कुछ दिनों में भारत ने यही किया है।

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान 100 आतंकवादियों को ढ़ेर कर दिया और पाकिस्तान को भी करारा जवाब दिया। हम भारतवासियों के हौसले, हर भारतवासी का एकजुटता का सफर और संकल्प को नमन करता हूं। बहुत-बहुत धन्यवाद। भारत माता की जय।

आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस बेहतर दुनिया की गारंटी: मोदी

आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस बेहतर दुनिया की गारंटी है। पाकिस्तानी फौज, पाकिस्तान की सरकार जिस तरह आतंकवाद को खाद-पानी दे रहे हैं, वो एक दिन पाकिस्तान को ही समाप्त कर देगा। पाकिस्तान को अगर बचना है तो उसे अपने टेरर इन्फ्रास्ट्रक्चर (आतंकी ठिकानों) का सफाया करना ही होगा।

इसके अलावा शांति का कोई रास्ता नहीं है। भारत का मत एकदम स्पष्ट है- टेरर और टॉक, एकसाथ नहीं हो सकते। टेरर और ट्रेड एकसाथ नहीं चल सकते। …और पानी और खून भी एकसाथ नहीं बह सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *