Phagwara Mayor Election Politics: आज शपथ के साथ मिलेगा नया मेयर! कल इस पार्टी के तीन पार्षद पतियों हुई FIR; हिमाचल में डेरा डाले हैं ये नेता… पढ़ें और देखें
फगवाड़ा के कांग्रेस पार्षद पंजाब छोड़ बाहर गए, आप के जोड़-तोड़ के डर से शहर छोड़ा… बाकी निगमों की तरह यहां आसान नहीं राह!
मनमोहन सिंह, फगवाड़ा/जालंधर/हिमाचल। नगर-निगम फगवाड़ा को 25 जनवरी को होने वाली मीटिंग तथा नवनिर्वाचित पार्षदों के शपथ ग्रहण व मेवर के चुनाव से पहले फगवाड़ा में कांग्रेस के सभी 22 नवनिर्वाचित पार्षद व एक कांग्रेस समर्थित आजाद पार्षद पंजाब छोड़कर हिमाचल प्रदेश चले गए हैं।

सूत्रों के मुताबिक पंजाब की आप सरकार से कांग्रेस को डर है कि कहीं आप उनके पार्षदों को परेशान कर तोड़ न लें। इसी के चलते फगवाड़ा से विधायक एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलविंदर सिंह धालीवाल कांग्रेस पार्षदों को हिमाचल प्रदेश के किसी इलाके में ले गए हैं। सूत्रों के अनुसार आप द्वारा कुछ पार्षदों को कथित तौर पर पुलिस बल से धमकाया जा रहा था, जिस वजह से कांग्रेस हाईकमान के निर्देशानुसार इन सभी को हिमाचल प्रदेश के किसी इलाके में भेज दिया गया है और नगर निगम हाउस की 25 जनवरी को होने वाली बैठक तक ये लोग वहीं रहेंगे और वहां से सीधे बैठक में शामिल होने पहुंचेंगे। इन सभी के मोबाइल फोन भी बंद हैं।
फोन स्विच ऑफ, हिमाचल पहुंचे, वहां से आज सीधा पहुंचेंगे सभागार
इसी बीच हाईकोर्ट ने भी आदेश दिए हैं कि अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि निर्धारित बैठक सक्षम प्राधिकारी की देखरेख में आयोजित की जाए और बैठक की कार्रवाई स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से आयोजित की जाए। उक्त बैठक में भाग लेने और मतदान करने के लिए आगे आने वाले सदस्यों को पर्याप्त सुरत्व प्रदान की जाए ताकि बैठक में कोई अप्रिय घटना न हो। हाईकोर्ट ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, कपूरथला को भी यह सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं कि बैठक के स्थान पर और इसमें भाग लेने वाले सदस्यों को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान की जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि बैठक से पहले, बैठक के दौरान या उसके बाद बैठक स्थल के परिसर में या उसके आसपास कोई हंगामा न हो। हाईकोर्ट ने उपरोक्त बैठक की संपूर्ण कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी करने के आदेश जारी किए हैं। फगवाड़ा से कांग्रेसी पार्षद द्वारा हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई थी, लेकिन उस पर सुनवाई से पूर्व ही अधिकारियों ने 22 जनवरी को उक्त बैठक संबंधी नोटिस जारी कर दिया था। इसके बावजूद हाईकोर्ट ने जनहित याचिका पर सुनवाई हुए मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर के स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के आदेश जारी किए हैं।
इन पार्षद पतियों पर हुई FIR


फगवाड़ा नगर निगम की मौजूदा स्थिति
फगवाड़ा नगर निगम की यदि बात की जाए तो 50 सीटों वाले फगवाड़ा नगर निगम में कांग्रेस सबसे ज्यादा 22 सीटें जीतकर नंबर एक पर है जबकि सत्ताधारी आम आदमी पार्टी 12 पार्षदों के साथ दूसरे नंचर पर है। छह आजाद उम्मीदवारों ने इस वार जीत दर्ज की है जबकि भाजपा चार, शिअद (ब) और बसपा तीन-तीन सीटें जीत पाई हैं। नतीजों के बाद से अभी तक एक आजाद उम्मीदवार कांग्रेस में शामिल हो चुका है जबकि दो आजाद उम्मीदवारों ने आप का दामन थाम लिया है। इससे जहां कांग्रेस के पार्षदों की संख्या 23 तक पहुंच गई है वहीं आप अभी 14 तक ही पहुंच पाई है। बसपा पूरी तरह से कांग्रेस के साथ है। वहीं, दो और आजाद पार्षदों के समर्थन भी काग्रिस को हैं। इस तरह से कांग्रेस के पास पार्षदों की संख्या 29 तक पहुंच रही हैं।ऐसे में आज कग्रिस का मेयर बनना लगभग तय माना जा रहा है। हालांकि राजनीति में बवाब क्या हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। अब आज की मीटिंग में यह देखना दिलचस्प होगा कि फगवाड़ा में मेयर की कुर्सी पर कौन बैठेगा जो पिछले पांच सालों से खाली पड़ी है।