इलाज में लापरवाही का बड़ा मामला: उपभोक्ता फोरम ने पटेल अस्पताल पर लगाया 7.5 लाख का जुर्माना… कर दिया था ये कांड; पढ़ें
पंजाब हॉटमेल, जालंधर (मनमोहन सिंह)। पटेल अस्पताल पर एक बार फिर इलाज में लापरवाही का गंभीर आरोप साबित हुआ है। जिला उपभोक्ता फोरम ने मरीज नितिका कौशल की शिकायत पर अस्पताल को 7,50,000 रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया है।

फैसला फोरम के अध्यक्ष हिमांशु मिश्रा और सदस्य आरती सूद की खंडपीठ ने सुनाया। शिकायतकर्ता के वकील विनय सोनी के अनुसार, जुलाई 2022 में पेट दर्द की शिकायत पर नितिका ने पटेल अस्पताल में इलाज करवाया।
डॉक्टरों ने गुर्दे में पत्थरी बताकर नई तकनीक से ऑपरेशन किया, लेकिन डेढ़ महीने तक भर्ती रहने के बावजूद उनका क्रिएटिनिन स्तर लगातार बढ़ता गया। हालत बिगड़ने पर उन्हें बार-बार डायलिसिस करवाना पड़ा।
उपभोक्ता फोरम में दलील दी गई कि अस्पताल के डॉक्टरों ने इलाज के दौरान प्रतिबंधित दवा दी, जिससे मरीज की स्थिति और खराब हुई। विशेषज्ञ डॉक्टर की रिपोर्ट में भी यही पुष्टि हुई।
फोरम ने इसे स्पष्ट लापरवाही मानते हुए अस्पताल को मुआवजा और 20,000 रुपये न्यायालय शुल्क देने का आदेश जारी किया।
#PunjabNews #HealthUpdates #HospitalNegligence #BreakingNews #JalandharNews #PatelHospital #MedicalNegligence #ConsumerForum
