Breaking Newsखेलचंडीगढ़जालंधरनई दिल्लीपंजाबपेरिस ओलंपिकफीचर्सराज्य समाचारस्वास्थ्य समाचारहरयाणा

Paris Olympics : मां… मेरी कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई, “माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके”; विनेश फोगाट ने कुश्ती को लेकर की ये घोषणा

Spread the love

Paris Olympics सिल्वर मेडल के लिए स्पोर्ट्स कोर्ट में अपील की, फैसला आज; पूरा देश विनेश के साथ खड़ा… पीएम ने चैंपियन और हरियाणा सीएम ने सिल्वर मेडलिस्ट कहा

विनेश फोगाट को 25 लाख रुपए का इनाम देगी लवली यूनिवर्सिटी, यहीं की छात्रा रही

पंजाब हॉटमेल ब्यूरो, पेरिस/नई दिल्ली/हरियाणा। Paris Olympics के फाइनल में अयोग्य घोषित हुई भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उनकी गुरुवार सुबह 5.17 बजे X पर की गई एक भावुक पोस्ट ट्रेंडिंग पर है। पोस्ट में फोगाट ने लिखा- “मां कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई माफ करना आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके। इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024, आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी, माफी।

” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था आप चैंपियन की चैंपियन हैं और देश को आप पर गर्व है। उन्होंने इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष पीटी उषा से कहा था कि वे रेसलर की मदद के तरीके तलाशें।

PM ने उषा से इस मामले में विरोध दर्ज कराने को भी कहा था। ओलिंपिक से बाहर होने के बाद विनेश की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोच वीरेंद्र दाहिया उनसे मिलने पहुंचे तो विनेश ने उनसे कहा- ‘किस्मत खराब थी कि हम मेडल से चूक गए, लेकिन यह खेल का हिस्सा है।

‘हरियाणा CM बोले- आप ओलिंपिक में हमारी सिल्वर मेडलिस्ट, उसी तरह किया जाएगा सम्मान

हरियाणा के CM नायब सैनी ने कहा कि राज्य सरकार विनेश को ओलिंपिक सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ी की तरह ही सम्मान-इनाम देगी। आप ओलिंपिक में हमारी सिल्वर मेडलिस्ट हैं पूरा देश आपके साथ खड़ा है जल्द स्वस्थ होकर घर लौटे सभी को आप का इंतजार है।

Olympics में डिस्क्वालिफिकेशन के खिलाफ अपील

सुबह संन्यास की घोषणा से पहले विनेश ने बुधवार रात अपने डिस्क्वालिफिकेशन के खिलाफ अपील दायर की है। उन्होंने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स से मांग की कि उन्हें संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल दिया जाए। विनेश ने पहले फाइनल खेलने की मांग भी की थी।

लेकिन उन्होंने अपील बदली और अब संयुक्त रूप से सिल्वर दिए जाने की मांग की। 7 अगस्त को विनेश का वजन उनकी तय कैटेगरी 50kg से 100 ग्राम ज्यादा निकला। इसके बाद ओलिंपिक एसोसिएशन ने उन्हें फ्रीस्टाइल महिला कुश्ती के लिए अयोग्य घोषित कर दिया।

महिला रेसलर विनेश फोगाट को 25 लाख रुपए का इनाम देगी लवली यूनिवर्सिटी, यहीं की छात्रा रही

जालंधर। पेरिस ओलंपिक में फाइनल से पहले अयोग्य घोषित हुई हरियाणा की पहलवान विनेश फोगाट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने संवेदना व्यक्त की है। वहीं विनेश फोगाट के खेल की भरपूर तारीफ करते हुए लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ने अपनी छात्रा के लिए 25 लाख रुपए नकद ईनाम की घोषणा की है।

अपने छात्र एथलीटों का समर्थन करने के लिए यूनिवर्सिटी की प्रतिबद्धता विनेश फोगाट तक ही सीमित नहीं है। लवली ने पैरिस ओलिंपिक में पदक जीतने वाले छात्रों के लिए नकद पुरस्कार कार्यक्रम की भी घोषणा की है। बता दें कि विनेश फोगाट महिलाओं के 50 किलो भार वर्ग के फ्री स्टाइल स्पर्धा में चुनौती पेश कर रही थीं, लेकिन बुधवार सुबह जब उनका वज़न किया गया तो उनका वज़न मान्य वज़न से कुछ ग्राम ज़्यादा पाया गया।

भारतीय दल ने विनेश के वज़न को 50 किलोग्राम तक लाने के लिए थोड़ा समय मांगा लेकिन अंततः विनेश फोगाट को तय वज़न से कुछ अधिक भार के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया। भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने 50 किलो भारवर्ग के फाइनल में जगह बनाकर इतिहास रचा लेकिन मैच से पहले ही उनको अयोग्य घोषित कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *