Breaking NewsCrimeचंडीगढ़जम्मू और कश्मीरजालंधरदेश-विदेशधर्म-कर्मनई दिल्लीपंजाबफीचर्सराज्य समाचार

Pahalgam Terrorist Attack: नाम पूछा फिर कपड़े उतार हिंदुओं को मारी गोलियां, भयावह तस्वीर; BJP नेता सुशील रिंकू ने की कड़ी निंदा

Spread the love

बोले- 28 हिंदुओं के कत्ल के बाद पीएम मोदी ने लिया कड़ा फैसला, अब आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने की जरूरत

पंजाब हॉटमेल, श्रीनगर/नई दिल्ली/जालंधर। Pahalgam Terrorist Attack is Targeted to Hindu community) धार्मिक यात्रा को एक बार फिर निशाना बनाते हुए जम्मू-कश्मीर (J&K) के पहलगाम में हिंदुओं पर अंधाधुंध गोलियां चलाई गईं। जिसमें कई लोगों की मौत हो गई। घटना पर प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) सहित कई बड़े नेताओं ने कड़ी निंदा की है। पहलगाम हमले में मारे गए हिंदुओं को लेकर जालंधर के पूर्व सांसद सुशील रिंकू (Ex MP Sushil Rinku) ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए जम्मू कश्मीर में सरकार की आलोचना की है।

वहीं सुशील रिंकू ने बताया कि हमले में बेकसूर हिंदुओं की हत्या के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना विदेशी दौरा बीच में छोड़कर भारत वापिस आने का फैसला किया है।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम हमले के बाद बढ़ा फैसला लिया है, जो वहां से वापस आने वाले हैं और आशंका है कि आते ही जम्मू कश्मीर में आतंकियों के सभाएं के लिए बड़ा कदम उठाया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि इस घटना में 28 से अधिक हिंदुओं को गोली मारी गई जिसमें उनकी मौत हो गई। हिंदुओं की पहचान के लिए आतंकवादियों ने पहले उनके नाम पूछे फिर कपड़े उतरवाए और गोली मार दी। हमने की जिम्मेदारी द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) नाम के आतंकी संगठन ने ली है।

जन आक्रोश और विरोध, बंद का आह्वान किया

जम्मू चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए बंद का आह्वान किया कि। साथ ही संघ (RSS) और विश्व हिन्दू परिषद ने देशभर में इस आतंकी हमले के खिलाफ प्रदर्शन करने की घोषणा की है।

मारे गए और घायल हुए लोगों की पहचान

पर्यटकों में यूपी के शुभम द्विवेदी, कर्नाटक के मनुज नाथ, शिवम मोगा, महाराष्ट्र के दिलीप डेसले, अतुल मोहने, नेपाल के सुदीप नेवपाने, यूएई के बिटन अधकेरी समेत अन्य शामिल हैं। घायलों में गुजरात के विनो भट्ट, कर्नाटक के अभिजवन राव, तमिलनाडु के संतरू, उड़ीसा की साहसी कुमारी, महाराष्ट के एस बालचंद्रू समेत अन्य लोग शामिल हैं।

हेल्पलाइन नंबर : अनंतनाग पुलिस ने पर्यटकों के लिए हेल्पलाइन नंबर 9596777669 और 01932225870 जारी किए हैं। इसके अतिरिक्त, श्रीनगर पुलिस के लिए हेल्पलाइन नंबर 0194-2457543, 0194-2483651 जारी किया गया है। यह घटना जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है और पूरे देश में आतंकवाद के खिलाफ आक्रोश का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *