BJP PunjabBreaking NewsChandigarhFeaturedIndiaPositive Newsजालंधरनई दिल्लीपंजाबराज्य समाचार

One Nation one election: एनआईटी जालंधर में प्रदेश स्तरीय भव्य स्टूडेंट लीडर सम्मेलन आयोजित, छात्रों ने रखे विचार

Spread the love

वन नेशन वन इलेक्शन से देश पर आर्थिक बोझ होगा कम,विकास के नए आयाम स्थापित होंगे–ओमप्रकाश धनखड़

वन नेशन वन इलेक्शन से सफल लोकतंत्र में सामाजिक और आर्थिक असमानता होगी समाप्त–डा.अभिषेक टंडन

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर एनआईटी इंस्टीट्यूट जालंधर में प्रदेश स्तरीय भव्य और महत्वपूर्ण विषय पर स्टूडेंट लीडर सम्मेलन का आयोजन किया गया।इसमें पूरे पंजाब से विद्यार्थी नेता व युवाओं ने भाग लिया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़, कार्यक्रम अध्यक्ष डा.अभिषेक टंडन,डीएवी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ मनोज कुमार मौजूद रहे।इस मौके मंच का संचालन आभास शाकर ने किया।

इस मौके बोलते हुए ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि आज हम सभी बहुत ही महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा करने के लिए जुटे हैं और वन नेशन वन इलेक्शन,देश के लिए बहुत आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि इससे जहां देश पर आर्थिक बोझ कम होगा वहीं विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। उन्होंने कहा कि देश में साल भर चुनाव होते रहते हैं, जिससे विकास कार्य ठप्प हो जाते है पर एक राष्ट्र एक चुनाव होने से विकास को पंख लगेंगे और देश के संसाधनों और समय की हानि भी बचेगी।

उन्होंने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन का जो सपना देख रहे है,उसे हम सब को मिल कर साकार करना है और एक साथ चुनाव होंगे तो नवगठित सरकार को पांच वर्ष तक निरंतर विकास कार्य करने का पर्याप्त समय मिलेगा।

इस मौके डा.अभिषेक टंडन ने कहा कि वर्तमान में देश में लोकतंत्र की चुनाव प्रक्रिया बहुत जटिल है,इसमें कई चुनाैतियां सामने आती हैं जोकि वन नेशन वन इलेक्शन आने से समय और पैसा दोनों की बचत करेगी।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में निरंतर सुधारों की जरूरत है तभी देश का चौमुखी विकास संभव हो सकेगा। उन्होंने कहा कि भारत जैसे विशाल देश में वन नेशन-वन इलेक्शन लागू होने से संसाधनों की बचत होगी और विकास योजनाओं को प्रभावी ढंग से धरातल पर लागू किया जा सकेगा।

उन्होंने कहा कि आंकड़े बताते हैं कि देश में लगातार चुनाव होने से हजारों करोड़ रुपये खर्च होते हैं और इसके अलावा भारत जैसे विशाल देश में लोकतंत्र की सफलता के लिए सामाजिक और आर्थिक असमानता को समाप्त करना जरूरी है।

कार्यक्रम के समापन पर अभियान के प्रदेश संयोजक सौरभ कपूर ने पंजाब से आए सभी विद्यार्थियों व युवाओं का धन्यवाद किया और पूरे पंजाब में वन नेशन वन इलेक्शन के आगामी होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी भी रखी।

उन्होंने कहा कि इस मंच से आज जो जानकारी युवाओं ने हासिल की है उसे धरातल पर चर्चा करें और मजबूत राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें।

इस मौके संगठन मंत्री श्री श्रीनिवासलु,अभियान के सह संयोजक परमपाल कौर,प्रदेश सचिव सूरज भारद्वाज, भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील शर्मा,जिला महामंत्री अशोक सरीन हिक्की,पंकज जुल्का, सूर्या मिश्रा,भरत महाजन,अरमानजोत सिंह,आशु अंबा ,डिंपी लुभाना आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *