नोटोरियस क्लब मामला: सीपी ने क्लब मालिक को भेजा नोटिस, घायल पक्ष की इंजरी रिपोर्ट अब तक नहीं मिली
रात 1:30 बजे तक कैसे खुला था क्लब, ईस्टवुड विलेज के मालिक के बेटे और भतीजे पर हमले का मामला
थाने में एमएलआर आई, पर निजी अस्पताल में नहीं दी दोनों की इंजरी रिपोर्ट
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। गुरु नानक मिशन चौक के पास स्थित नोटोरियस क्लब में ईस्टवुड विलेज के मालिक त्रिवेणी मल्होत्रा के बेटे दिव्यांश और भतीजे मानस पर हुए जानलेवा हमले का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। हमले की घटना शनिवार देर रात करीब 1:30 बजे हुई, जिसे लेकर अब पुलिस एक्शन में आ गई है।

सीपी धनप्रीत कौर रंधावा ने क्लब के मालिक को कारण बताओ नोटिस भेजा है कि आखिर रात 12 बजे के बाद क्लब कैसे खुला था। उन्होंने कहा कि भविष्य में किसी भी क्लब के देर रात खुले पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उधर, घायल पक्ष की ओर से अब तक कोई बयान दर्ज नहीं कराया गया है और प्राइवेट अस्पताल ने भी इंजरी रिपोर्ट पुलिस को नहीं सौंपी है। पुलिस का कहना है कि बयान और रिपोर्ट मिलने के बाद ही केस दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा गया कि प्रॉपर्टी डीलर बंटी चावला और बिजनेसमैन टैबी भाटिया, दिव्यांश और मानस से झगड़ा करते और हमला करते नजर आ रहे हैं। घटना के बाद मानव बेहोश हो गया और दिव्यांश भी गंभीर रूप से घायल हुआ।
मामले को रफा-दफा करने के लिए एक लॉबी राजीनामे की कोशिशों में लगी रही, लेकिन बुधवार देर शाम तक कोई समझौता नहीं हो सका। पुलिस मामले पर नजर बनाए हुए है और कार्रवाई के लिए मेडिकल व कानूनी दस्तावेजों का इंतजार कर रही है।