AdministrationBreaking NewsChandigarhCityCrimeFeaturedGovernmentJalandharPunjab GovernmentPunjab Policeजालंधरपंजाबराज्य समाचार

नया साल 2026: सिटी कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट, सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम; शहर में हाई अलर्ट… इतने बजे तक खुले रहेंगे रेस्टोरेंट-दुकानें, पढ़ें

Spread the love

#JalandharPolice #NewYear2026 #CityCommissionerate #SecurityAlert #PolicePreparedness #LawAndOrder #TrafficSafety #DrinkAndDriveCheck #SafeCelebration #PunjabNews

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। जालंधर सिटी कमिश्नरेट पुलिस शहरवासियों की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को पूरी तरह सुनिश्चित करने के संकल्प के साथ नए साल 2026 का स्वागत कर रही है।

31 दिसंबर 2025 की रात को नए साल के जश्न को देखते हुए पुलिस कमिश्नर की गाइडलाइंस के अनुसार पूरे शहर में विशेष सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।

सुरक्षा व्यवस्था के तहत शहर के प्रवेश मार्गों पर 10 चेकपॉइंट, जबकि शहर के अंदरूनी इलाकों में 16 चेकपॉइंट व चेक पोस्ट स्थापित किए गए हैं, जिनकी निगरानी SHO और GO द्वारा की जाएगी।

कानून-व्यवस्था बनाए रखने और जश्न को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए 14 GO को फील्ड में तैनात किया गया है।इसके अलावा शहर में 33 PCR गाड़ियां लगातार गश्त करेंगी।

ट्रैफिक स्टाफ द्वारा सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एल्कोहॉलोमीटर के माध्यम से शराब पीकर वाहन चलाने वालों की सख्ती से जांच की जाएगी

। सभी दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि दुकानें रात 1 बजे तक ही खुली रहेंगी, इसके बाद किसी भी प्रकार की व्यावसायिक गतिविधि की अनुमति नहीं होगी।

जालंधर सिटी कमिश्नरेट पुलिस ने नए साल के अवसर पर शहरवासियों को शुभकामनाएं देते हुए अपील की है कि वे जश्न को शांति, सौहार्द और कानून का पालन करते हुए मनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *