Breaking Newsअमृतसरइलेक्शनचंडीगढ़जालंधरदेश-विदेशनगर निगम/परिषद चुनावपंजाबपटियालाबठिंडाराजनीति समाचारराज्य समाचारलुधियाना

Municipal election in Punjab New : AAP ने 784 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी, इन निगमों-परिषदों के उम्मीदवारों का ऐलान… पढ़े और देखें

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़। Municipal election in Punjab News ) आम आदमी पार्टी AAP ने नगर निकाय चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पांच नगर निगम व 44 नगर परिषदों की 977 वार्डों पर ये चुनाव होना है, जिसमें से आप ने 784 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है।

इसमे पटियाला और लुधियाना नगर निगम भी उम्मीदवार शामिल हैं। टिकट के लिए पार्टी के पास कुल पांच हजार आवेदन आए थे, जिसमें से ये उम्मीदवार फाइनल किए गए हैं। हर सीट पर 10 से 15 आवेदन आए थे।

आम आदमी पार्टी AAP के प्रधान अमन अरोड़ा और शैरी कलसी ने कहा कि ये चुनाव आप का शहरों में पकड़ मजबूत करने का काम करेगा। जिस तरह से पंचायत और विधानसभा उप चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन रहा है, उसी तरह इसमें भी पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *