नगर निगम in Action: Jalandhar में अजीत नगर और कोट रामदास में दो Illigal कालोनियों पर चली डिच, बन रहीं इमारतें की जमींदोज… सड़कें खोदी, देखें
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। नीचे से ऊपर तक शिकायतों के बाद बुधवार सुबह नगर निगम Jalandhar की टीम ने दो अवैध कालोनियों पर डिच चला दी। सूत्रों की मानें तो नगर निगम जालंधर की बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने एटीपी सुखदेव वशिष्ठ की अगुवाई में अजीत नगर में रोशन सिंह भट्ठा के सामने काटी गई अवैध कालोनी पर कार्ऱवाई की गई। इस अवैध कालोनी में अवैध रूप से कामर्शियल और रेजीडेंशियल निर्माण भी हो रहे थे, उन पर भी कार्ऱवाई की गई।
इसके बाद नगर निगम की टीम कोट रामदास में काटी जा रही अवैध कालोनी पर भी कार्रवाई की। ये कालोनियां पूर्व विधायक और BJP नेता की बताई जा रही है। एटीपी सुखदेव वशिष्ठ ने बताया कि कोट रामदास में 5 एकड़ जमीन में अवैध कालोनी काटी जा रही थी। शिकायत के बाद इसकी सड़कें, पानी और सीवरेज कनेक्शन तोड़ दिए गए। इन कालोनियों की शिकायत कमिश्नर से लेकर स्थानीय निकाय निभाग के डायरेक्टर, विजीलैंस और लोकपाल से भी की गई थी।