AmritsarBreaking NewsChandigarhFeaturedHealthIndiaIndian ArmyPunjab GovernmentWaterअमृतसरजालंधरतरनतारनपंजाबपठानकोटफिरोजपुरमौसमराज्य समाचारलुधियानाहिमाचल प्रदेशहोशियारपुर

Live पंजाब मानसून: कई गांव डूबे, पौंग डैम का जलस्तर खतरे से ऊपर; सावधान- इतने लाख क्यूसेक पानी 2 बजे छोड़ा जाएगा

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/पंजाब/हिमाचल। हिमाचल और जम्मू में हुई भारी बारिश के कारण तलवाड़ा पौंग डैम का जलस्तर 1390 फीट से बढ़कर 1396 फीट तक पहुंच गया है।

बीबीएमबी ने आज दोपहर 2 बजे तक 1.10 लाख क्यूसिक पानी ब्यास दरिया में छोड़ने का फैसला लिया है। इसके चलते हिमाचल और पंजाब के गांवों में हाई अलर्ट जारी है।

बाढ़ का कहर: 3 की मौत, 4 लापतामाधोपुर में 2 लोगों की मौत,गुरदासपुर में एक की जान गई,पठानकोट में गुर्जर परिवार के 4 लोग लापता।

150 से ज्यादा गांव जलमग्न

सबसे ज्यादा प्रभावित जिले – पठानकोट, गुरदासपुर, तरनतारन, होशियारपुर, कपूरथला, फिरोजपुर और फाजिल्का।कई गांवों में 5 से 7 फुट तक पानी भर गया है।

रेस्क्यू ऑपरेशन में सेना उतरी

पहली बार एंफीबियन वाहन (जमीन और पानी दोनों में चलने वाले) रेस्क्यू में उतारे गए।फिरोजपुर में अब तक 2000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकालकर राहत कैंपों में भेजा गया।सेना, NDRF, पुलिस और प्रशासन लगातार राहत कार्य में जुटे।

अमृतसर में हालात बिगड़े

अजनाला तहसील के प्रभावित गांवों की संख्या 15 से बढ़कर 25 हो चुकी है।रावी का जलस्तर लगातार बढ़ने से कई गांव खाली कराए गए।

बांध और नदी पर संकट

रणजीत सागर बांध का जलस्तर 527 फीट के करीब, 4 गेट खोले गए।बुधवार को माधोपुर हेडवर्क्स का गेट टूट गया, जिससे हालात और बिगड़े। पठानकोट-जम्मू हाईवे पर यातायात बाधित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *