BJP PunjabBreaking NewsBusinessCentral GovernmentChandigarhFeaturedIndiaPositive Newsजालंधरपंजाबबिजनेसराज्य समाचार

आईस क्रीम उद्योग में मिठास घोली मोदी सरकार के फैसले ने: Next Gen GST रिफॉर्म से GST दर 18% से घटकर 5%, कारोबारी वर्ग में खुशी की लहर

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लागू किए गए Next Gen GST रिफॉर्म से देशभर के आईस क्रीम कारोबारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

भारतीय जनता पार्टी ट्रेड विंग के प्रदेश को-कन्वीनर और जीएसटी रिफॉर्म पर बनी राष्ट्रीय टोली के सदस्य रविंद्र धीर के नेतृत्व में आयोजित संपर्क अभियान के दौरान आईस क्रीम उद्योग से जुड़े प्रमुख कारोबारी पवन सेतिया ने कहा कि सरकार द्वारा आईस क्रीम पर जीएसटी दर 18% से घटाकर 5% करने का फैसला उद्योग के लिए बड़ी राहत लेकर आया है।

उन्होंने बताया कि इस फैसले का लाभ अब सीधे आम उपभोक्ता तक पहुंचाया जा रहा है। सेतिया ने कहा कि यह कदम दिवाली से पहले देशवासियों के लिए मोदी सरकार का तोहफा है, जिसने न केवल कारोबार को आसान बनाया है बल्कि उद्योग में नई ऊर्जा भी भर दी है।

इस अवसर पर अरुण बजाज, योगेश मल्होत्रा, विपन परींजा, राजेंद्र चतरथ, अशोक चढ़ा, अजय वर्मा, डिंपल शर्मा, शिव कुमार नंदा, प्रितपाल सिंह पाला और सुनील बत्रा सहित कई उद्योगपति मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *