AmritsarBJP PunjabBreaking NewsBusinessCentral GovernmentChandigarhFeaturedIndiaPositive NewsPunjab Hotmailजालंधरनई दिल्लीपंजाबराज्य समाचार

दिवाली से पहले मोदी सरकार का बड़ा तोहफा: GST दरों में कटौती से व्यापारियों और उपभोक्ताओं को मिली राहत, जालंधर में BJP ट्रेड सेल ने चलाया जागरूकता अभियान

Spread the love

केंद्र सरकार ने 28% और 12% के स्लैब को समाप्त कर उन्हें क्रमशः 18% और 5% में समाहित किया: रविंदर धीर

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में GST दरों में ऐतिहासिक बदलाव करते हुए देश के 140 करोड़ नागरिकों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा दिया गया है।

केंद्र सरकार ने 28% और 12% के स्लैब को समाप्त कर उन्हें क्रमशः 18% और 5% में समाहित किया है, जिससे न सिर्फ आम लोगों को राहत मिली है, बल्कि यह कदम छोटे कारोबारियों और व्यापारियों के लिए भी संजीवनी साबित हो रहा है।

इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी ट्रेड सेल पंजाब द्वारा आज महानगर जालंधर में एक जागरूकता एवं धन्यवाद अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व ट्रेड सेल पंजाब के को-कन्वीनर रविंद्र धीर ने किया।

उन्होंने कहा कि यह फैसला दिखाता है कि मोदी सरकार केवल घोषणाओं की नहीं, ठोस फैसलों की सरकार है। पहले इनकम टैक्स में बड़ी राहत और अब GST में व्यापक छूट से यह साबित हो गया है कि देश मोदी के नेतृत्व में आर्थिक बुलंदियों की ओर बढ़ रहा है।

इस अभियान के तहत व्यापारियों, दुकानदारों और उपभोक्ताओं से संवाद स्थापित किया गया। जालंधर के प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक विक्रेता GEM HOUSE और जीएस होंडा टू-व्हीलर शोरूम पर जाकर व्यापारियों और ग्राहकों से मुलाकात की गई।

जीएस होंडा के मालिक सरदार गुरिंदर सिंह पृथ्वी ने बताया कि दोपहिया वाहनों के दाम मॉडल के अनुसार ₹7,000 से ₹16,000 तक घट गए हैं।

वहीं, GEM HOUSE के मालिक अनिल महेंद्रू ने कहा कि टेलीविजन पर ₹3,500 से ₹15,000, एयर कंडीशनर पर ₹3,500 से ₹5,000 और डिशवॉशर पर ₹5,000 तक दामों में कटौती हुई है, जो सीधे-सीधे GST दरों में कटौती का असर है।

इस अभियान के दौरान उपस्थित वरिष्ठ भाजपा नेता योगेश मल्होत्रा, विपन परींजा, भारत काकरिया, अश्विनी दीवान हैप्पी, ऋषि बहल, राजेंद्र चतरथ, साहिल बेदी, अजय वर्मा, डिंपल शर्मा, पुनीत भाटिया, राजिंदर सिंह पप्पी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह कदम हर वर्ग के लिए लाभकारी है और आने वाले समय में देश की आर्थिक रफ्तार को और तेज करेगा।

यह अभियान न सिर्फ जागरूकता फैलाने का एक प्रयास था, बल्कि प्रधानमंत्री मोदी के फैसलों के प्रति जनता की सराहना का प्रतीक भी बना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *