मिशन 2024: जालंधर में Congress का मंथन, पूर्व सांसद चौधरी की पत्नी का नाम आगे, पटियाला से परनीत कौर नहीं होंगी कैंडिडेट
प्रभारी देवेंद्र यादव बोले- पंजाब में नशा और सुरक्षा बड़े मुद्दे, सिद्धू के सवाल पर बोले वह Congress से अलग नहीं
जालंधर। पंजाब में 2024 के चुनावों की तैयारियां को लेकर Congress ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। कुछ क्षेत्र ऐसे हैं, जहां पर कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर बड़ा चेहरा ढूंढना बड़ी चुनौती है। इसी को देखते हुए पंजाब कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव 23 से 25 जनवरी तक पंजाब के दौरे पर हैं। बुधवार को उन्होंने जालंधर कांग्रेस भवन में वरिष्ठ नेताओं के साथ मीटिंग की। जालंधर में बड़ी लीडरशिप के साथ बैठक में मुख्य मुद्दा संसद चुनाव में प्रत्याशी चेहरा चुनना है।
अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में Congress से गठबंधन पर मना किया
मीटिंग में सम्मिलित होने से पहले देवेंद्र यादव मीडिया से मुखातिब होने पहुंचे। जहां उनसे आप के साथ गठबंधन का सवाल पूछा गया कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में कांग्रेस के साथ गठबंधन से मना कर दिया है। कांग्रेस इसे कैसे देखती है। इस पर यादव ने जवाब दिया कि हम पंजाब के वरिष्ठ नेताओं और ग्राउंड लेवल पर काम करने वाले नेताओं के साथ मीटिंग कर रहे हैं। मीटिंग के बाद पंजाब में जो भी समीकरण होंगे, उसे दिल्ली में बैठी लीडरशिप को बताएंगे। जिसके बाद सभी फैसले होंगे। फिलहाल पंजाब में मेरी बैठकें जारी हैं।
10 बजे शुरू हुआ कार्यक्रम, 12 बजे पंजाब Congress प्रभारी और पंजाब कांग्रेस प्रधान पहुंचे
सुबह 10 बजे से कांग्रेस भवन में का कार्यक्रम शुरू हो गया था। जिसमें जालंधर और कपूरथला के कई वरिष्ठ नेता पहुंचे। सुबह से ज्यादातर नेता अपने-अपने भाषणों में जालंधर से पूर्व सांसद रहे स्व. संतोख सिंह चौधरी की पत्नी प्रो. करमजीत कौर चौधरी की दावेदारी को पुख्ता दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। 12 बजे पंजाब कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव और पंजाब कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग मीटिंग में पहुंच गए थे।क्योंकि पंजाब प्रभारी के इस दौरे के बाद किसी भी वक्त जालंधर के सांसद फेस का ऐलान हो सकता है। यहां से कांग्रेस की लीडरशिप में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सरदार चरणजीत सिंह चन्नी के नाम पर भी चर्चा है। जालंधर से कांग्रेस द्वारा चन्नी को मैदान में उतारा जा सकता है। जिसके चलते कार्यक्रम में सुबह से ही कमरजीत कौर की दावेदारी को पुख्ता पेश किया जा रहा है।
पटियाला से परनीत कौर नहीं होंगी कांग्रेस का चेहरा
पटियाला में मंगलवार को प्रभारी यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ की गई मीटिंग के बाद पार्टी से दूरी बनाकर चल रहीं सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर को कांग्रेस टिकट न देने का ऐलान किया गया। इस बार पटियाला से वह कांग्रेस की उम्मीदवार नहीं होंगी। मीटिंग में कांग्रेस पार्टी के सूबा प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग भी मौजूद थे। हालांकि अभी इस पर फैसला नहीं हुआ है कि पटियाला से कांग्रेस का उम्मीदवार कौन होगा। वड़िंग ने कहा- पटियाला सीट के लिए फैसला दिल्ली में हाईकमान करेगी।
बयान बाजी के कोई मायने नहीं सिद्धू कांग्रेस का हिस्सा
मीडिया से बातचीत में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू के पार्टी से अलग थलग चलने पर जब यादव से पूछा गया कि आज भी वह करतारपुर साहिब गए हैं, पार्टी से अलग वह मीटिंगें कर रहे हैं। आप पंजाब प्रभारी के तौर पर इसे कैसे देखते हैं। जिसका यादव ने जवाब दिया कि ऐसा कुछ भी नहीं है कि कोई पार्टी के विरोध में चल रहा है। हम पार्लियामेंट के हिसाब से मीटिंग कर रहे हैं। ऐसा नहीं है कि सिद्धू पार्टी से अलग चल रहे हैं।
पंजाब में हमारा संगठन मजबूत: यादव
यादव से पूछा गया कि आप पंजाब के नए प्रभारी के तौर पर चार्ज संभाल चुके हैं। पंजाब में कई जगह पर आपने मीटिंग की है। अभी तक की मीटिंग्स में क्या देखने को मिला। कार्यकर्ता अपने आपको कहां कमजोर समझ रहे हैं और क्या क्या कमियां रह गई थीं, जो इस चुनाव में पूरी होंगी। इस पर यादव ने जवाब दिया कि पंजाब में हमारा संगठन आगे से काफी मजबूत हुआ है। मैं समझता हूं, अगर हमारा संगठन मजबूत है तो फील्ड में भी हम आगे ही रहेंगे।
पंजाब का सबसे बड़ा मुद्दा ड्रग्स और सुरक्षा व्यवस्था
मीडिया से बातचीत में यादव ने कहा- पंजाब का आज सबसे बड़ा मुद्दा ड्रग्स और सुरक्षा व्यवस्था है। जिसके बाद राज्य की लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति सबसे बड़ा मुद्दा है। इसके साथ साथ अन्य कुछ ऐसे मुद्दे हैं, जिस पर हमारी टीम काम कर रही है। यादव 6 संसदीय क्षेत्रों का दौरा करेंगे।