Breaking Newsअपराध समाचारचंडीगढ़जालंधरपंजाबराजनीति समाचार

Mining in Punjab : विधानसभा में MLA परगट सिंह के सवाल पर पुलिस का जवाब, एक साल में इतनी FIR और इतने अरेस्ट, मजबूत तरीके से पैरवी भी कर रहे

Spread the love

चंडीगढ़/जालंधर। विधानसभा में कांग्रेस के जालंधर कैंट से विधायक परगट सिंह के अवैध Mining के सवालों पर मंगलवार को जालंधर की देहात पुलिस ने जवाब दिया है। अवैध खनन के कारण हो गए गहरे गड्ढों पर पुलिस ने करवाई बारे में जानकारी दी। जिसमें बताया कि जालंधर ग्रामीण पुलिस ने अवैध माईनिंग करने वालों के खिलाफ शिंकजा कसते हुए पिछले एक साल में थाना फिल्लौर और बिलगा में 14 मामले दर्ज कर 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। जालंधर ग्रामीण एस.एस.पी. मुखविंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि देहाती पुलिस ने सतलुज दरिया में किसी भी प्रकार के अवैध माईनिंग को रोकने के लिए माईनिंग विभाग की टीमों के मिलकर लगातार की कार्रवाई दौरान जहां छापेमारी की गई, वहां मौके पर दोषियों को काबू करके चालान पेश करने की प्रक्रिया की जा रही है।

अवैध Mining रोकने के लिए सतलुज दरिया के क्षेत्र में गश्ती टीमें तैनात

उन्होंने कहा कि फिल्लौर उपमंडल के अंतर्गत सतलुज दरिया के क्षेत्र में गश्ती टीमों द्वारा की गई निगरानी के कारण फिल्लौर में 10 मामले दर्ज किए गए है। इसके अलावा बिलगा में 4 मामले दर्ज कर लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा 7 ट्रैक्टर/ट्रॉली, एक पोकलेन, 2 जेसीबी मशीनें और टिप्पर भी जब्त किए गए है। उन्होंने यह भी कहा कि माईनिंग के केसों में आरोपियों को कानून के अनुसार सजा दिलाने के लिए पुलिस लगातार कानूनी पक्ष पर काम कर रही है। इसके इलावा केसों में समय पर चालान पेश करने संबंधित डी.एस.पी. की निगरानी में केसों की पैरवी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *