AmritsarBreaking NewsCanadaChandigarhCityCrimeDelhiFeaturedIndiaJalandharPunjab GovernmentPunjab PoliceReligiousजालंधरपंजाबराज्य समाचार

जालंधर के चर्च में 37 लाख की मेगा ठगी! महिला को वीज़ा का झांसा, पासपोर्ट भी गायब; बड़ा नेटवर्क होने के संकेत… भाना सिद्धू और निहंगों ने फूंका पुतला!

Spread the love

#JalandharBigNews #ChurchScam #VisaFraud #PunjabCrime #AnkurNarulaChurch #FraudAlert #BreakingNews #PunjabUpdates

पंजाब हॉटमेल, जालंधर (मनमोहन सिंह)। जालंधर में विदेश भेजने के नाम पर एक बार फिर एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है, जिसने पूरे शहर में सनसनी फैला दी है। अमरीक सिंह और उनकी पत्नी पूजा ने आरोप लगाया है कि अंकुर नरूला चर्च से जुड़े फ्रांसिस मसीह और उसकी कंपनी ने कनाडा टूरिस्ट वीज़ा दिलाने का लालच देकर उनसे 37 लाख रुपए की ठगी की।

पीड़ितों का कहना है कि आरोपी फ्रांसिस चर्च में हर कार्यक्रम में आगे दिखाई देता था और खुद को चर्च से जुड़ा एक महत्वपूर्ण और प्रभावशाली व्यक्ति बताता था। इसी छवि का फायदा उठाकर उसने पीड़ितों का भरोसा जीता।

कार्यक्रम के दौरान ही दंपति उसके संपर्क में आए और उसने दावा किया कि वह वर्षों से विदेश भेजने का काम कर रहा है। पूजा ने बताया कि आरोपी ने न सिर्फ उनके नाम पर बल्कि देवर और देवरानी के नाम पर भी वीज़ा और टिकट दिखाकर पैसे लिए।

फ्रांसिस ने उन्हें विश्वास दिलाया कि सिर्फ 5 दिनों में फ्लाइट हो जाएगी, लेकिन उसके बाद शुरू हुई केवल टालमटोल और बहानेबाज़ी।सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी ने पीड़ितों को फर्जी वीज़ा, नकली एयर टिकट और जाली दस्तावेज दिखाकर पैसे ऐंठे।

परिवार को जब महीनों तक कोई प्रक्रिया आगे बढ़ती नहीं दिखी, तो उन्हें शक होने लगा।अब इस पूरे मामले को डेढ़ साल से ज्यादा समय हो चुका है, लेकिन न वीज़ा मिला, न पैसे लौटे।

पीड़ितों ने यह भी आरोप लगाया कि पासपोर्ट भी फ्रांसिस ने अपने पास ही दबाकर रखे हैं, जिससे उनका मानसिक तनाव और बढ़ गया है।जब मामला गंभीर होता गया, तो पीड़ितों ने चर्च से जुड़े गौरव प्रधान से भी मदद मांगी।

शुरुआत में उन्होंने पैसे वापस करवाने का विश्वास दिलाया, लेकिन कई महीनों की दौड़भाग के बाद भी कोई समाधान नहीं निकला। पीड़ितों का दावा है कि इस ठगी गिरोह के कई और शिकार भी सामने आने वाले हैं, जो जल्द ही शिकायत दर्ज कराएंगे।

इससे यह साफ होता है कि यह कोई अकेली घटना नहीं बल्कि एक संगठित ठगी नेटवर्क हो सकता है। अमरीक सिंह ने पुलिस में शिकायत भी दी, लेकिन उनका आरोप है कि स्थानीय पुलिस ने अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।

कई बार सबूत देने के बावजूद मामला आगे नहीं बढ़ा, जिससे परिवार बेहद नाराज़ और हताश है। यह मामला जालंधर में चर्च से जुड़े लोगों द्वारा की जा रही कथित ठगी पर गंभीर सवाल उठाता है और पुलिस प्रशासन के रवैये को भी कटघरे में खड़ा करता है।

#JalandharCrime #PunjabScam #CanadaVisaFraud #ChurchFraud #JalandharNewsUpdate #CrimeInvestigation #PunjabPolice #VisaScamAlert #BigBreakingNews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *