Breaking NewsBusinessMunicipal corporation Jalandharजालंधरपंजाबफीचर्सराज्य समाचार

MCJ In Action: शहर के पाश एरिया में आधी रात अवैध बने School को कर दिया सील, पढ़ें और देखें नगर निगम की कार्रवाई

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। MCJ Action begins Midnight, School Seal in posh area of the city) जालंधर नगर निगम (MCJ) के मेयर वनीत धीर और कमिश्नर गौतम जैन अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त एक्शन ले रहे हैं। इसी कड़ी में देर रात सिटी के पॉश एरिया में बने एक अवैध स्कूल (School) नगर निगम (Municipal corporation) की टीम ने सील कर दिया।

नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन के आदेश के बाद बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने मंगलवार देर रात शहीद ऊधम सिंह नगर में एक स्कूल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। इस प्ले वे स्कूल को नगर निगम की टीम ने सील कर दिया।

पहले नोटिस जारी करने पर नहीं दिया जबाव तो हुई बड़ी कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक शहीद उधम सिंह नगर में 176/2 इमारत में चल रहे प्ले वे स्कूल को सील किया गया है। नगर निगम के अफसरों के मुताबिक उधम सिंह नगर की इस इमारत में मेघना वंडर प्ले वे स्कूल चल रहा था।

नगर निगम अफसरों के मुताबिक उक्त स्कूल के संचलाकों को कई बार नोटिस जारी किया गया। नोटिस जारी होने के बाद भी स्कूल बंद नहीं किया गया, जिससे आज उक्त स्कूल को सील कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *