Breaking Newsइलेक्शनचंडीगढ़जालंधरनगर निगम/परिषद चुनावपंजाबराजनीति समाचारराज्य समाचार

Mayor Election Politics: जालंधर में मेयर का चुनाव लटका, दलबदल करने वालों का पत्ता कटा

Spread the love

पुराने चेहरो को दरकिनार कर नए की तलाश

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। मेयर का चुनाव लटक गया है। वीरवार को मेयर की कुर्सी पर आप के पार्षद को बैठना था लेकिन किसी चेहरे का नाम फाइनल न होने के कारण मामला लटक गया है। आप की तरफ से उन सभी नामों को दरकिनार कर नए चेहरे की तलाश करनी शुरू कर दी है। जिस कारण मेयर का चुनाव लटक गया है।

पार्टी के उच्चपदस्थ सूत्रों के मुताबिक पार्टी दल बदलकर आने वाले नेताओं को मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर या डिप्टी मेयर की कुर्सी देकर जोखिम नहीं उठाना चाहती। हालात यह है कि कई नेता दूसरी तीसरी बार आप में आए हैं। लिहाजा ऐसे नेताओं को आप कोई ज़िम्मेदारी देने से कतरा रही है। वहीं जिन पार्षदों की तरफ से मेयर की दावेदारी सोशल मीडिया या अन्य साधनों से पेश की जा रही है पार्टी उनको उलटा दरकिनार कर रही है। ऐसे में किसी आम वलंटियर का नंबर मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर या डिप्टी मेयर के लिए लग सकता है।

पार्टी की तरफ से सारी तैयारियां वीरवार के लिए चल रही थी लेकिन नाम फाइनल न होने के कारण मामला लटक गया और अधिकारियों को कहा गया है कि वीरवार को हाऊस की बैठक कैंसिल की जाए।पार्टी की तरफ से कियी वलंटियर को मेयर की कुर्सी देने के लिए मंथन चल रहा है। सभी विधायकों व जालंधर के दिग्गजों से दो-दो नाम मांगे गए हैं जिनकी सिफारिश दिल्ली पहुंच गई है। लेकिन पार्टी उन नेताओं को दरकिनार कर रही है जो कुर्सी के प्रबल दावेदार थे। पार्टी के एक नेता का कहना है कि पार्टी बदलाव का नारा लेकर आयी है और नए चेहरों व वलंटियर को तरजीह देकर पार्टी आम व गरीब लोगों के बीच अपनी हवा को बनाकर रखना चाहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *