Breaking NewsChandigarhCrimeFeaturedHealthIndiaJaipurSAD Newsनई दिल्लीपंजाबराजस्थानराज्य समाचार

SMS हॉस्पिटल में भीषण आग से हड़कंप: ट्रॉमा सेंटर ICU में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 8 मरीजों की दर्दनाक मौत

Spread the love

पंजाब हॉटमेल ब्यूरो (चंडीगढ़)। राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर में रविवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। देर रात करीब 11:20 बजे न्यूरो ICU वार्ड के स्टोर रूम में अचानक आग लग गई, जिससे पूरे वार्ड में धुआं भर गया।

हादसे में दम घुटने और झुलसने से 8 मरीजों की मौत हो गई, जिनमें 3 महिलाएं शामिल हैं।बताया जा रहा है कि स्टोर में पेपर, ICU का सामान और ब्लड सैंपल ट्यूब रखी थीं।

शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। हादसे के समय ICU में 11 मरीज थे, जबकि बगल वाले वार्ड में 13 मरीज मौजूद थे।

फायर फाइटर अवधेश पांडे ने बताया कि जब टीम मौके पर पहुंची तो पूरा वार्ड घने धुएं से भर चुका था। अंदर प्रवेश संभव नहीं था, इसलिए खिड़की के शीशे तोड़कर बाहर से पानी की बौछार मारनी पड़ी।

आग पर काबू पाने में करीब डेढ़ घंटे का समय लगा। सभी मरीजों को बेड सहित बाहर सड़क पर शिफ्ट किया गया।

भरतपुर के शेरू नामक मरीज के परिजन ने बताया कि आग लगने से करीब 20 मिनट पहले ही उन्होंने धुआं उठते देखा था और स्टाफ को जानकारी दी, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। थोड़ी देर बाद ट्यूब पिघलकर गिरने लगी और वार्ड बॉय वहां से भाग निकले।

शेरू ने बताया कि उन्होंने अपने मरीज को खुद बाहर निकाला, लेकिन अब तक उनकी स्थिति की जानकारी नहीं दी जा रही है।उधर, राज्य सरकार ने इस भीषण अग्निकांड की जांच के लिए छह सदस्यीय समिति गठित की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *