AmritsarAssembly electionBreaking NewsChandigarhCityElectionsFeaturedIndiaPoliticsअमृतसरजालंधरतरनतारननई दिल्लीपंजाबपटियालाबठिंडाराजनीति समाचारराज्य समाचारलुधियानाशहीद भगत सिंह नगरसाहिबजादा अजीत सिंह नगरहोशियारपुर

PunjabCongress में बड़ा संगठनात्मक फेरबदल: AICC ने जारी की 27 नए जिला प्रधानों की लिस्ट, 2027 चुनावों की तैयारी तेज़… पढ़ें

Spread the love

जालंधर सिटी और देहात की इन दो दिग्गजों को जिम्मेदारी, राजनीति का अच्छा खासा अनुभव

पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/जालंधर। पंजाब कांग्रेस ने आगामी 2027 विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए संगठन को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। पार्टी ने राज्यभर में 27 नए जिला प्रधानों की नियुक्ति की है।

इस सूची को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) द्वारा आधिकारिक रूप से जारी किया गया है। कई वर्तमान और पूर्व विधायकों को भी जिला स्तर पर अहम जिम्मेदारी दी गई है, ताकि संगठन को जमीनी स्तर पर सक्रिय किया जा सके।

करीब तीन महीने से चल रही चयन प्रक्रिया अब पूरी हो गई है, क्योंकि नवंबर में पुराने जिला प्रधानों का तीन साल का कार्यकाल समाप्त हो रहा था। नई नियुक्तियों के साथ ही सूरज ठाकुर और हीना कावरे को पंजाब कांग्रेस का सचिव नियुक्त किया गया है।

दोनों नेताओं को पार्टी संगठन की मजबूती और चुनावी रणनीति के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी दी गई है। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने नई नियुक्तियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह बदलाव पार्टी में नई ऊर्जा लेकर आएगा।

उन्होंने कहा कि पार्टी अब हर जिले में मजबूत नेतृत्व खड़ा कर बूथ स्तर तक चुनावी तैयारियाँ शुरू करेगी, जिससे क्षेत्रवार चुनावी समीकरणों को बेहतर तरीके से समझा जा सके और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित किया जा सके।

राजा वड़िंग ने यह भी कहा कि पार्टी ने पिछले डेढ़ साल में कई अभियानों के माध्यम से संगठन को पुनर्जीवित करने की दिशा में काम किया है, और यह नया कदम कांग्रेस को एकजुट और मजबूत बनाकर 2027 के चुनावों में बेहतर परिणाम दिलाने में मदद करेगा।

#PunjabCongress #AICC #RajaWarring #PunjabPolitics #PoliticalUpdate #CongressLeadership #2027Elections #BreakingNews #PunjabNews #IndianPolitics #CongressReforms

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *