AmritsarBreaking NewsChandigarhCityCrimeFeaturedIndiaPunjab GovernmentPunjab Policeअमृतसरजालंधरपंजाबराज्य समाचार

अमृतसर में बड़ी कार्रवाई: SSP देहाती मनिंदर सिंह सस्पेंड, इस वजह से हुई कार्रवाई!

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, अमृतसर।पंजाब सरकार ने कानून-व्यवस्था पर सख्त रुख अपनाते हुए एसएसपी देहाती मनिंदर सिंह को पद से निलंबित कर दिया है।

उन पर आरोप है कि जिले में सक्रिय गैंगस्टरों के खिलाफ समयबद्ध और प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई, जिसके चलते कई आपराधिक घटनाओं को रोका नहीं जा सका।

सूत्रों के अनुसार, राज्य में बढ़ते गैंगस्टर नेटवर्क को देखते हुए सरकार ने वरिष्ठ अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने की प्रक्रिया तेज कर दी है।

इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए मनिंदर सिंह को सेवा नियमों के तहत तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि अपराध व गैंगस्टरवाद के खिलाफ ढिलाई किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं होगी।

#AmritsarNews #PunjabPolice #SSPManinderSingh #GangsterNetwork #LawAndOrder #PunjabGovtAction #BreakingNews #CrimeControl #PunjabUpdates

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *