Breaking NewsBusinessChandigarhPunjab Governmentअमृतसरजालंधरपंजाबराज्य समाचारहोशियारपुर

एक्साइज विभाग की बड़ी कार्रवाई: करोड़ों के टर्न ओवर वाले ग्रुपों के शराब के ठेकों पर इतने दिन लगे रहेंगे ताले, होशियारपुर और अमृतसर में भी एक्शन… पढ़ें और देखें

Spread the love

इस बड़ी वजह से हुआ एक्शन, पढ़ें क्या बोले एक्साइज कमिश्नर

हरियाणा शराब ग्रुप के ठेके भी तीन दिन नहीं खुलेंगे,42 करोड़ वाले रामामंडी ग्रुप के 23 ठेके 2 दिन रहेंगे बंद, 4 बार के लाइसेंस सस्पेंड

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। एक्साइज विभाग ने जालंधर में रामामंडी ग्रुप के ठेके 2 दिन के लिए बंद रखने का आदेश जारी किया है। रामामंडी ग्रुप ने शराब की पेटी सेल की तो विभाग ने आदेश जारी कर दिया। जालंधर जोन के डिप्टी कमिश्नर एक्साइज सुरिंदर कुमार गर्ग की अगुआई में जालंधर, होशियारपुर और अमृतसर में बड़ी सर्च की गई है।

इस दौरान अलग-अलग ठेकों की चेकिंग के साथ बार में भी गुप्त चेकिंग की गई। जालंधर के रामामंडी ग्रुप की कीमत 42 करोड़ रुपए है और इसमें 23 ठेके हैं। ये ठेके 24-25 सितंबर को बंद रखने होंगे। बीती 16 सितंबर को रामामंडी ग्रुप से 27 पेटी शराब पकड़ी गई थी।

इसी तरह होशियारपुर का हरियाणा ग्रुप, जिनकी वेल्यू 42 करोड़ और 26 ठेके हैं, को तीन दिन 24 से 26 सितंबर तक बंद रखा जाएगा। 10 सितंबर को पठानकोट में इस ग्रुप की 81 पेटियां पकड़ी गई थीं।

मंगलवार कोदोनों ग्रुपों के ठेके बंद करवा दिए गए। दोनों ग्रुप पुनीत कुमार लाइसेंस होल्डर के नाम पर हैं। दोनों ग्रुप को पेटी सेल में दोषी ठहराते हुए ही फैसला किया गया है।

दूसरी तरफ जालंधर जोन में पड़ते जिला अमृतसर के 4 बार लाइसेंस होल्डर पर भी बड़ी कार्रवाई की गई है। अमृतसर बार शॉप को 1-1 महीने के लिए सस्पेंड किया गया है। तीन बार शॉप जो नियमों के उलट एक बजे के बाद देर रात तक खुले थे, पर कार्रवाई की गई है।

बोन चिक बार, एलजिन कैफे बार, कासा अरटिसा बार को एक महीने के लिए सस्पेंडकिया गया है, जो देर रात एक बजे के बाद भी खुले थे। वहीं बू डॉग बार को भी एक महीने के लिए सस्पेंड किया गया है इन पर बार में हरियाणा की बीयर बेचने का दोष है।

अगस्त और सितंबर में चेकिंग के दौरान यह तथ्य मिले थे। इसके बाद इन पर कार्रवाई की गई।

शराब ठेके पेटी सेल नहीं कर सकते

शराब ठेकों पर पेटी सेल नहीं की जा सकती और बार लाइसेंस होल्डर भी नियमों के उलट देर रात तक नहीं खुल सकते। हमारी टीमें लगातार चेकिंग कर रही है। फेस्टिवल सीजन को लेकर चेकिंग बढ़ाई जा रही है। जालंधर में भी टीमें लगातार सर्विलांस पर है। जो भी नियमों के उलट काम करेगा, उनके खिलाफ सख्ती की जाएगी। –सुरिंदर कुमार गर्ग, डीसी एक्साइज जालंधर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *