Breaking NewsBusinessChandigarhCrimeMunicipal corporation JalandharPoliticsPunjab GovernmentPunjab HotmailPunjab Policeजालंधरपंजाबराज्य समाचार

लाटरी और जबरन वसूली केस: AAP विधायक रमन अरोड़ा कोर्ट में पेश, सुरक्षा कड़ी; यह आया फैसला… पढ़ें 

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। जबरन वसूली के मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा को बुधवार को रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश किया गया। पेशी के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं ताकि मीडिया से दूरी बनाए रखी जा सके। कोर्ट ने पुलिस की दलीलें सुनने के बाद रिमांड बढ़ा दिया है।

इस बीच, पुलिस ने विधायक के कथित वसूली नेटवर्क को तोड़ने के लिए फोरेंसिक जांच शुरू कर दी है। शहर में सक्रिय लॉटरी कारोबारियों और स्पा सेंटर संचालकों से रमन अरोड़ा के संबंधों की जांच की जा रही है। कॉल डिटेल्स और मोबाइल टावर लोकेशन के जरिए कनेक्शन साबित करने की कोशिश की जा रही है।

छह दिन बाद भरा बेल बॉन्ड, लेकिन नया मामला बना रिमांड की वजह

करप्शन केस में हाईकोर्ट से 3 सितंबर को जमानत मिलने के बावजूद रमन अरोड़ा अभी जेल से बाहर नहीं आ सके। वजह ये रही कि जमानत के बाद उन पर एक नया वसूली का मामला दर्ज हो गया।

मंगलवार को उनका एक लाख रुपए का बेल बॉन्ड भरा गया, जबकि उन्हें 23 मई को विजिलेंस द्वारा गिरफ्तार किया गया था।

‘वसूली सिंडिकेट’ के पीछे बड़ा नेटवर्क, पुलिस जुटा रही सबूत

इस केस के पीछे रमेश कुमार नाम के शख्स का नाम सामने आया है, जो पिछले दो दशकों से बिना रोक-टोक गैस और तेल चोरी का नेटवर्क चला रहा था।

बताया जाता है कि उसकी सत्ता में बैठे दलालों और पुलिस से भी ‘सेटिंग’ थी। रमेश के तार 2022 में रमन अरोड़ा के विधायक बनने के बाद एक बड़े अधिकारी के जरिए जुड़ गए थे।

पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ सबूत जुटा रही है ताकि उन्हें भी केस में नामजद किया जा सके।

क्या है मामला?

23 अगस्त को थाना रामामंडी में जबरन वसूली का केस दर्ज हुआ था। शिकायतकर्ता लम्मा पिंड निवासी रमेश कुमार ने बताया कि वह गुरु किरपा पार्किंग में ठेके के ट्रक खड़े कर पर्ची काटता है। 2022 में सेंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा ने उन्हें अपने दफ्तर बुलाकर हर महीने ‘हिस्सा’ देने की मांग की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *