Breaking NewsBusinessChandigarhFeaturedPositive NewsPromotionग्रेट ब्रिटेनजालंधरदेश-विदेशपंजाबराज्य समाचार

जालंधर में लगा “London City” कार्निवल मेला: मेहता ब्रदर्स लाए हैं फन और गेम्स का पिटारा… नियाग्रा फॉल्स और झूले आकर्षण का केंद्र, शापिंग भी कर सकेंगे

Spread the love

बच्चों के साथ साथ बढ़ो के आकर्षण का केंद्र बना लंदन सिटी कार्निवल, शाम 4 से रात 10 बजे तक उठा सकते हैं आनंद… शहर में मिलेगा एडवेंचर का पूरा मजा

शूटिंग के शौकीन हों या खाने-पीने के, यहां एकसाथ मिलेगा सबकुछ… गर्मी में उठाएं स्नोफॉल का आनंद… देखें

मनमोहन सिंह (पंजाब हॉटमेल, जालंधर): गर्मियों की छुट्टियों में बोर हो रहे हैं तो मेहता ब्रदर आपके लिए लाए हैं जालंधर शहर में पहली बार *लंदन सिटी कार्निवल मेला बच्चो के साथ साथ बढ़ो के आकर्षण का केंद्र बना लंदन सिटी कार्निवल मेला अशोक मेहता, अमन मेहता, मितीश चावला ने बताया कि नकोदर चौंक के साथ लगते खालसा स्कूल की ग्राउंड में पहली बार एक ऐसा उपहार लेकर आए हैं।

जहां बड़े और बच्चे एक साथ मिल कर मस्ती करेगे। आयोजक अमन मेहता,ने बताया कि आज पहला दिन है और उमिद से ज्यादा लोग मेला देखने आए बढ़ो और बच्चो ने खूब मस्ती की साथ ही लोगों का प्यार खूब देखने को मिला।

बच्चों के साथ घूमने आए लोगों ने कहा कि खूबसूरत सेल्फी पॉइंट से शुरू होते हुए ऑक्टोपस झूला, रेंजर झूला, ड्रेगन झूला साथ ही विदेशी झूले, ऊंट की सवारी, टेस्टी टेस्टी फूड स्टॉल, भूत बांग्ला ऐसे कई और चीजे जिसे जालंधर में देख कर बहुत मजा आया।

अपना टैलेंट दिखाने के लिए डीजे पर मस्ती के रंग में खूब रंगे लोग साथ ही घूमने आए लोगों का कहना एक बार आकर्षण का केंद्र बने लंदन ब्रिज घूमने अपने परिवार रिश्ते दार व बच्चो के साथ जरूर आए यहां सिक्योरिटी और पार्किंग का भी खास ख्याल रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *