LIVE BREAKING : फिल्लौर पीपीए पहुंचे CM मान, बोले- SHO पुलिसिंग की सबसे अहम कड़ी, 410 नई गाड़ियां हाईटेक गाड़ियां दी, भाषण के प्रमुख बातें पढ़ें….
जालंधर/पंजाब। नकोदर में 283 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का उद्घाटन करने जालंधर पहुंचे पंजाब CM भगवंत मान ने फिल्लौर की पंजाब पुलिस अकादमी (PPA) में बेहतर पुलिसिंग को बढ़ावा देने के लिए पंजाब के सभी थाना प्रभारियों को नई गाड़ियां दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों ने गाड़ियां तो खरीदी, मगर वह गाड़ियां सिर्फ एसएसपी या बड़े अधिकारियों को दी जाती थीं। जब उनसे उक्त गाड़ी खराब हो जाती थी तो वही गाड़ियां नीचे अधिकारियों को दी जाती थीं। जब तक वह गाड़ी एसएचओ तक पहुंचती थी, तब तक उनके बुरे हाल हो चुके होते थे। सीएम भगवंत सिंह मान ने कहा कि कुल 410 हाईटेक गाडियां दी जा रही हैं। जिसमें 315 गाड़ियां पंजाब के सभी जिलों के पुलिस स्टेशन के एसएचओ को दी जा रही हैं। इनमें 274 महिंद्रा स्कॉर्पियो और 41 इस्यू हाई लैंडर्स शामिल हैं। साथ ही महिला सुरक्षा के लिए 71 किआ कैरेंस और 24 टाटा टियागो ईवी दी जा रही हैं
CM बोले: पंजाब का पुलिसिंग कल्चर बदल रहा, हालात भी बदलेंगे, लॉ एंड ऑर्डर को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि जिस अधिकारी ने नशा तस्करों और गैंगस्टरों का पीछा करना है, उसके पास उन्हें पकड़ने के लिए गाड़ी तक नहीं है। इसी के चलते डीजीपी को मैंने इसी शर्त पर गाड़ियां खरीदने को कहा था कि यह गाड़ियां एसएचओ लेवल के अधिकारियों को ही दी जाएंगी जो कि अपना काम ढंग से कर सकें। पंजाब की सबसे बड़ी चुनौती लॉ एंड ऑर्डर को संभालना है। लॉ एंड ऑर्डर में सबसे अहम कड़ी थाना प्रभारी होते हैं। मगर, उन्हीं के पास न तो वाहन ढंग के हैं और न ही औजार। जिसके चलते सबसे पहले बदनामी का पत्र भी थाना प्रभारी ही बनते हैं। इन सभी बातों को मुख्य रखते हुए आज यह गाड़ियां थाना प्रभारी को दी जा रही हैं। कहा कि राज्य में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति किसी भी सूरत में बिगड़ने नहीं दी जाएगी।
मुख्यमंत्री मान बोले- अब सड़क हादसों में जानें नहीं जाएंगी, SSF ने सड़क हादसों में 200 से ज्यादा की जान बचाई
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा- राज्य की सड़कों पर सुरक्षा को लेकर SSF लॉन्च की गई। अब सड़क हादसों में जानें नहीं जाएगी। SSF के लांच होने से थाना प्रभारी का भी लोड कम हुआ है। क्योंकि सड़क सुरक्षा फोर्स को इसी पैरामीटर पर काम करने के लिए कहा गया है। जिससे थाना प्रभारी का लोड कम हुआ और वह अपने थाना क्षेत्र में काम कर रहे हैं। सीएम मान ने कहा- पहले एक दिन में पंजाब में 18 मौतें सिर्फ सड़क हादसे से होती थी। मतलब एक महीने में करीब 500 से ज्यादा मौतें एक माह में।
अगले साल तक 850 गाड़ियां और बढ़ाई जाएंगी : DGP
पंजाब सीएम से पहले डीजीपी गौरव यादव ने अधिकारियों को संबोधित किया। जिसमें डीजीपी ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि 315 एसएचओ एक छत के नीचे एक साथ इकट्ठा हुए हैं। DGP ने कहा कि सीएम के आदेशों पर हम थाने मजबूत करने में लगे हुए हैं। थानों में नई गाड़ियां दी जा रही हैं। डीजीपी यादव ने कहा कि अगले साल हमारे पास साढ़े 800 से ज्यादा गाड़ियां और आ रही हैं। जोकि पंजाब की सुरक्षा में तैनात होंगी।