Breaking Newsअपराध समाचारचंडीगढ़जालंधरदेश-विदेशपंजाबफीचर्सराज्य समाचार

Punjab Big new : Kulhad Pizza कपल को निहंगों को धमकी के बाद मिली सिक्योरिटी, वीडियो और रील्स के वजह से लगातार बटोर रहे सुर्खियां

Spread the love

देश में Kulhad Pizza का कॉन्सेप्ट सहज अरोड़ा की देन, कर्मचारी में वायरल किए थे कपल के दो प्राइवेट वीडियो, सोशल मीडिया पर कपल के अच्छे फॉलोअर

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। Punjab के जालंधर का मशहूर Kulhad Pizza पिज्जा कपल यूट्यूबर जोड़े को जालंधर कमिश्नरेट Police द्वारा सुरक्षा मुहैया करवा दी गई है। हाईकोर्ट के आदेशों पर जालंधर सिटी पुलिस द्वारा कपल की सुरक्षा में दो सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। देश को Kulhad Pizza कॉन्सेप्ट देने वाले शहर अरोड़ा और उनकी पत्नी गुरप्रीत कौर लगातार सुर्खियों में रहती है यही वजह है कि उनके खिलाफ प्रदर्शन भी बढ़ता जा रहा है।

कपल ने निहंग से मिली धमकी के बाद पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी। जिसकी सुनवाई अब 20 जनवरी को होगी। बता दें कि, बाबा बुड्ढा ग्रुप के निहंगों ने कुल्हड़ पिज्जा शॉप पर जमकर हंगामा किया था। कुल्हड़ पिज्जा दंपती सहज अरोड़ा और गुरप्रीत ने जान-माल की सुरक्षा के लिए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। निहंगों के विरोध के बाद अब कपल ने बीते माह अपना एक वीडियो जारी किया था।

जिसमें कपल ने कहा था कि वे अपने परिवार के साथ श्री दरबार साहिब (स्वर्ण मंदिर) जाएंगे और वहां अपनी अर्जी लगाएंगे। सहज ने कहा था कि श्री दरबार साहिब पहुंचकर पूछूंगा कि मैं दस्तार (पगड़ी) सजा सकता हूं या नहीं। अगर मैं गलत हूं तो मुझे सजा मिलनी चाहिए। वीडियो में सहज के साथ उनकी पत्नी गुरप्रीत भी मौजूद थी।

बता दें कि कपल का रेस्टोरेंट बिजनेस है। सहज अरोड़ा के इंस्टाग्राम पर करीब 12 लाख फॉलोवर्स और पत्नी गुरप्रीत के करीब साढ़े 6 लाख फॉलोवर्स हैं। दोनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हैं। यह जोड़ा अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद सुर्खियों में आया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *