KISAN ANDOLAN LIVE: बड़ा अपडेट, पुलिस ने किसानों को हिरासत में लिया, दीप सिद्धू की फोटो लगा ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर पहुंचे किसान
कांग्रेस ने किसानों को समर्थन दिया… दिल्ली में घुसने के लिए अड़े किसान, Police ने ड्रोन से आंसू गैस के गोले छोड़े
शंभू बार्डर पर रैंप बनाने तैयारी में किसान, मिट्टी से भरी ट्रालियां लेकर पहुंचे, Delhi में इंटर करेंगे
KISAN Andolan पर अपडेट शंभू बार्डर से पंजाब हाटमेल पर… देखें Photo’s & Videos
पंजाब/हरियाणा। पंजाब के KISAN ANDOLAN तेजी पकड़ रहा है। वहीं मिट्टी की भारी टरालियों से एक वीडियो सामने आया है जिसमें भारी संख्या में मिट्टी की ट्रालियों का ढलान बनाकर बैरिकेड पर ढलान बनाई जाएगी और दिल्ली में ट्रैक्टर ट्राली से किसान दाखिल होंगे। वहीं फतेहगढ़ साहिब के गांव लटोर में क्रांतिकारी किसान यूनियन किसानों के लिए लंगर पानी का प्रबंध किया गया है।
ऐसा अनुमान है अंबाला में शंभू बॉर्डर पर भारी पुलिसबल का इस्तेमाल, आंसू गैस के गोले दागे, लाठीचार्ज हुआ है। किसानों से आमने सामने की झड़प हुई है। वहीं पंजाब कांग्रेस ने किसानों के समर्थन का ऐलान कर दिया है और प्रदेश प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। दूसरी तरफ किस दिल्ली में घुसने को लेकर अड़ गए हैं इसके बाद उन पर ड्रोन के जरिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए।
शंभू बॉर्डर पर पुलिस पर पथराव किया गया है लेकिन अभी कोई अपडेट नहीं है।