Breaking Newsअंबालाएग्रीकल्चरदेश-विदेशनई दिल्लीपंजाबपटियालाराज्य समाचारहरयाणा

Kisan Andolan 2.0 New : शंभू बॉर्डर से किसानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस… पंढेर बोले- जत्था निहत्था जाएगा, ऐसे की है तैयारी… देखें

Spread the love

Kisan Andolan को लेकर डल्लेवाल के मरणव्रत पर सुप्रीम टिप्पणी, ये दिए आदेश

पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/पटियाला। Kisan Andolan 2.0) शंभू बॉर्डर से लाइव प्रेस कांफ्रेंस के दौरान 101 किसानों के जत्थे संबन्धी जानकारी देते हुए सरवन सिंह पंढेर ने बताया पहले की तरह हमारा जत्था निहत्था 12 बजे दिल्ली की और कूच करेगा।

हरियाणा प्रशासन द्वारा भी की गई पूरी तैयारी शुक्रवार को टीन के बैरिकेडिंग पर लोहे के एंगल नुमा लोहे की चादरें लगाता हरियाना प्रशासन।

राजपुरा एसडीएम अभिकेश गुप्ता ने कल 14 दिसंबर को किसानों द्वारा दिए दिल्ली कूच के आह्वान पर शंभू बॉर्डर का जायजा लिया।

शंभू बॉर्डर पर अलाव जला कर सर्दी से राहत पाते अलग अलग जत्थे बंदियों के लोग वकल दिल्ली कूच के लिए शामिल होने के लिए मोगा से

आए किसानों ने बताया कि जो भी हमारे किसान भाई व जत्थे बंदियों के बड़े नेताओं का आदेश होगा हम जान हथेली पर रख कर दिल्ली कूच की और आगे बढ़ेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *