Breaking Newsअपराध समाचारएग्रीकल्चरचंडीगढ़देश-विदेशनई दिल्लीपंजाबराज्य समाचार

Kisan Andolan 2.0 New : दिल्ली कूच… हरियाणा-पंजाब में किसानों पर बवाल, बैरिकेडिंग बढ़ी; मानसा में झड़प में 3 SHO घायल… पढ़ें

Spread the love

शंभू बॉर्डर (पटियाला)/मानसा। Kisan Andolan 2.0 : हरियाणा और पंजाब में किसानों को लेकर बवाल मच गया है। एक तरफ हरियाणा पुलिस के इनकार के बावजूद शंभू बॉर्डर से किसान कल (6 दिसंबर) के दिल्ली कूच पर अड़ गए हैं। उन्होंने पहले दिन यहां से 100 किसानों के जत्थे के पैदल दिल्ली रवाना होने का ऐलान कर दिया है।

जिसे देखते हुए हरियाणा पुलिस ने अंबाला की तरफ बैरिकेडिंग बढ़ानी शुरू कर दी है।वहीं पंजाब के मानसा में किसानों की पुलिस से झड़प हो गई। किसान यहां गुजरात-जम्मू पाइपलाइन बिछाने का विरोध कर रहे थे। रात 1 बजे हुए टकराव में किसान और पंजाब पुलिस के 3 SHO घायल हो गए। किसान यहां कम मुआवजा मिलने से नाराज हैं।

Kisan बोले- शंभू बॉर्डर से कूच होगा, पुलिस बैरिकेडिंग बढ़ा रही

किसानों ने यह भी साफ कर दिया है कि सिर्फ शंभू बॉर्डर से ही दिल्ली कूच होगा। खनौरी बॉर्डर पर उनका अनशन ही रहेगा। वहां से किसान हरियाणा में एंट्री नहीं करेंगे। किसान नेता सरवण पंधेर दोपहर में इसको लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *