Kisan Andolan 2.0 New : दिल्ली कूच से पहले किसानों-Police की बैठक, पंधेर बोले- सड़कों को ब्लॉक नहीं करेंगे; अभी हम शंभू बॉर्डर पर डटे रहेंगे
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से Kisan को कोई लेना-देना नहीं, परमिशन मिलने के बाद ही होंगे रवाना… कल फिर सरकार के साथ बैठक
पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/हरियाणा/नई दिल्ली। (Kisan Andolan 2.0) शंभू और खनौरी बॉर्डर से पंजाब के Kisan 6 दिसंबर को पैदल दिल्ली कूच करेंगे। इसको लेकर हरियाणा सरकार अलर्ट हो गई है। इसी संबंध में पुलिस अधीक्षक के न्यौते पर अंबाला में किसानों और पुलिस के बीच एक बैठक हुई। करीब 2 घंटे तक चली इस बैठक में किसान नेता सरवन पंधेर ने अधिकारियों के सामने किसानों का पक्ष रखा। बैठक खत्म होने के बाद पंधेर ने बताया की प्रशासन से परमिशन मिलने के बाद ही किसान दिल्ली की और रवाना होंगे।
![](https://punjabhotmail.com/wp-content/uploads/2024/12/1000818513.jpg)
उन्होंने कहा कि किसान दिल्ली की ओर जत्थों में शांतिपूर्वक जाएंगे। कहीं पर भी रोड ब्लॉकेज नहीं होगा। रात भी जहां बिताएंगे, वहां भी रोड ब्लॉक नहीं होगा। उन्होंने यह भी बताया की पानीपत में प्रधानमंत्री का प्रोग्राम है, लेकिन किसान वहां नहीं जाएंगे। किसान सिर्फ दिल्ली की ओर ही बढ़ेंगे।इसके साथ ही पंधेर ने कहा कि यदि हमारी बात दिल्ली और हरियाणा सरकार तक सही ढंग से पहुंच जाती है तो हमें ट्रैक्टर के साथ भी आगे बढ़ने की अनुमति मिल सकती है, ऐसा मेरा अनुमान है।
डल्लेवाल के मरणव्रत सातवां दिन, पंधेर बोले- अभी Kisan शंभू बॉर्डर पर ही रहेंगे
![](https://punjabhotmail.com/wp-content/uploads/2024/12/1000818499.jpg)
पंधेर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि अभी हम शंभू बॉर्डर पर ही रहेंगे। यदि आगे हमें दिल्ली में राम लीला मैदान या जंतर मंतर पर जगह मिल जाती है तो हम वहां की ओर ही रवाना होंगे। इसके बाद ही हम शंभू बॉर्डर का मोर्चा वहां शिफ्ट करेंगे। मंगलवार को सरकार के साथ होगी बैठकपंधेर ने बताया कि हमने अपनी पूरी बात, पूरा शेड्यूल पुलिस को बता दिया है। अब कल यानी मंगलवार को सरकार के साथ मीटिंग होगी। उसके बाद ही कुछ चीजें निकल कर आ पाएंगी। साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली में हमें जहां भी जगह मिलेगी हम वहां मोर्चा लगाएंगे। हमने पुलिस को यह आश्वासन दिया है कि मोर्चे के साथ ही हम यातायात को भी सुचारु रखेंगे।
सैनी बोले- पंजाब में हो धरना, पंधेर ने दिया जवाब
![](https://punjabhotmail.com/wp-content/uploads/2024/12/1000818504.jpg)
वहीं हरियाणा के CM नायब सैनी ने कहा कि धरना पंजाब में बनता है। कांग्रेस की जो सरकार MSP नहीं दे रही, धरना वहां बनता है। हम तो MSP दे रहे हैं। कांग्रेस ने MSP बंद होने का झूठ फैलाया था लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी ने MSP बढ़ाकर इसका जवाब दिया है। आज हुई मीटिंग शुरू होने से पहले सीएम सैनी के इस बयान का किसान नेता सरवन पंधेर ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि किसानों के ऊपर राजनीति नहीं होनी चाहिए। हरियाणा में भी कई फसलों की एमएसपी पर खरीद नहीं होती। हमारा हरियाणा सरकार से कोई झगड़ा नहीं है, ना ही हमारा उनके खिलाफ कोई संघर्ष है। हमारा संघर्ष तो दिल्ली सरकार के खिलाफ है।
![](https://punjabhotmail.com/wp-content/uploads/2024/12/1000818506.jpg)
पंजाब से हरियाणा में ट्रैक्टर की एंट्री बैन
हरियाणा-पंजाब के खनौरी और शंभू बॉर्डर पर पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है। बॉर्डरों पर 24 घंटे नजर रखने के लिए पुलिस के जवानों की स्पेशल ड्यूटी लगाई गई है। ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि पंजाब की ओर से आने वाले हर वाहन की सघन चेकिंग की जाए। साथ ही ट्रैक्टर की एंट्री को पूरी तरह से बैन रखा जाए।