Kisan Andolan @2.0 : मेडिकल रिपोर्ट में खुलासा, ऐसे हुई थी किसान शुभकरण की मौत, हाईकोर्ट सख्त, Punjab सरकार से पूछा… कार्रवाई में इतनी देर क्यों की!
पंजाब/चंडीगढ़/नई दिल्ली। Kisan Andolan लगातार जारी है और जत्थेबंदियां शंभू बार्डर पर पक्का मोर्चा लगाकर बैठी हुई हैं। इसी बीच खबर आई है कि किसान आंदोलन में मारे गए शुभकरण की मेडिकल रिपोर्ट से साबित हो गया है कि शुभकरण सिंह की मौत “मैटल पैलेट” से हुई है। जिसके बाद किसानों ने कहा कि अब तो साबित हो गया कि अन्य दाताओं को आतंकवादी समझकर गोलियां मारी जा रही हैं। वहीं किसानों के मामले में हाईकोर्ट ने संज्ञान लेते हुए कहा कि हरियाणा सरकार ने जो किया वह ठीक नहीं।
सरकारों के रवैये पर सवाल उठाते हुए हाईकोर्ट ने हरियाणा, केंद्र और पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। कोर्ट ने कहा कि यहां कोई आतंकवादी नहीं है जो हरियाणा सरकार गोलियां चला रही है किसान कोर्ट में बात क्यों नहीं करते। वहीं कोर्ट ने पंजाब सरकार से भी पूछा कि जब शुभकरण की मौत कुदरती नहीं थी तो केस दर्ज करने में इतनी देरी क्यों हुई।