ग्लैमर के दौर में Punjab के सभ्याचार को जिंदा रखा है ज्योति ने..
हर फैशन शो में पंजाब की फुलकारी को प्रोमोट करती है…
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। Punjab की पहचान उसकी सभ्यता व संस्कृति और पहरावा है। पंजाब की फुलकारी सावन माह में दिखाई देती है, जब महिलाएं फुलकारी पहनकर तीज के त्यौहार मनाती है। लेकिन अलमारी व संदूक में बंद फुलकारी को अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में जुटी हुयी है जालंधर की ज्योति कपूर। विश्व की वह एक ङात्र ऐसी महिला है, जिसने पंजाब के परिधान फुलकारी को विश्व में पहचान दिलाई। ज्योति कपूर को न केवल कनाडा बल्कि अमेरिका व अन्य यूरोपियन देशोंं में होने वाले फैशन शो में पंजाब के परिधान फुलकारी के लिए न्यौता आ रहा है।
जालंधर की ज्योति कपूर का कहना है कि फैशन शो में ग्लैमर व यूरोपियन परिधान को त्वज्जों दी जाती है लेकिन उनसे दिल में कॉलेज के दिनों में कसक थी कि इन शो में संस्कृति व सभ्याचार को क्यों स्थान नहीं दिया जाता ? यही दिल में उमंग लेकर पीटीयू से एमएससी इन फैशन टेक्नोलॉजी की डिग्री पूरी की। इसके बाद एडवांस डिप्लोमा फैशन डिजाइनिंग (निफ्ड), ड्रेस डिजाइनिंग जीएनडीयू से, इंटरेशनल बिजनेस आप्रेशन में डिग्री करने के बाद अब पीएचडी की तैयारी कर रही है। ज्योति कपूर की पीएचडी का विष्य भी फुलकारी पर अधारित रहेगा।
ज्योति कपूर कहती है कि एक बार वह दूरदर्शन में फैशन शो करवाने के लिए गयी थी। वहां पर उनको बताया गया कि मौजूदा पीढ़ी अपने सभ्याचार से दूर हो रही है। उसी फैशन शो में पंजाबी फुल्कारी को लॉन्च किया और कॉलेज की लड़कियों को फुलकारी पहनाकर फैशन शो करवाया गया।
नामवर डयूक कंपनी में फैशन डिजाइनर रह चुकी ज्योति कपूर का कहना है कि उनका वन ट्रैक एजेंडा है पंजाब की फुलकारी व परिधान, जिसको अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलनी चाहिए। अंतराष्ट्रीय स्तर पर 20 के करीब फैशन शो करवा चुकी ज्योति कपूर का कहना है विदेशों में अंग्रेजी मूल की महिलाओं ने जब पंजाब की पहचान फुलकारी पहनकर रैप पर वॉक किया तो दिल में सकून था।
ज्योति कपूर का कहना है कि पंजाब की फुलकारी अकेला परिधान नहीं है वह पंजाब की सभ्याचार व संस्कृति की पहचान है। ज्योति कपूर अपनी बेटी रौशनी कपूर को भी पंजाबी सभ्याचार व संस्कृति को प्रोमोशन के प्रेरणा दे रही है। हाल ही में रौशनी कपूर ने लंडन स्कूल में पंजाबी सभ्याचार को रिप्रजेंट किया।
अगला कदम Punjab सरकार के साथ तालमेल कर परिधान फुलकारी को लेकर प्रमोशन करेंगे ताकि अगली पीढ़ी पंजाब के सभ्यायार, संस्कृति व परिधान के साथ जुड़ी रहे
ज्योति कपूर का कहना है कि उनका अगला कदम पंजाब सरकार के साथ तालमेल है ताकि सरकार भी पंजाब के परिधान फुलकारी को लेकर प्रोमोशन करे ताकि अगली पीढ़ी भी पंजाब के सभ्यायार, संस्कृति व परिधान के साथ जुड़ी रही। क्योंकि पंजाब के 1.5 लाख बच्चे हर साल विदेश जा रहे हैं जो पंजाब के सभ्याचार, संस्कृति से दूर हो रहे हैं। कौम व देश वोही जिंदा रहते हैं जो अपनी संस्कृति को साथ लेकर चलते हैं। फुलकारी को लेकर उन्होंने कल्चरल विभाग के डायरेक्टर को पूरी प्रेजेंटेशन दिखाई है कि किस तरह से पंजाब सरकार इस पंजाबी परिधान को आगे कैसे बढ़ा सकता है।