Breaking Newsअमृतसरचंडीगढ़जालंधरदेश-विदेशधर्म-कर्मपंजाबराज्य समाचार

जसदीप सिंह गिल पंजाब के अमृतसर के Beas में स्थित राधा स्वामी सत्संग डेरा के नए प्रमुख, जानें नए प्रमुख के बारे में खास बातें…

Spread the love

बाबा जी बिलकुल ठीकठाक व सेहतमंद हैं…डेरा मुखी के बारे में गल्त अफवाह से अनुयायियों में चिंता, डेरे ने पत्र जारी कर कहा-सब ठीक है

पंजाब हॉटमेल, अमृतसर/जालंधर। जसदीप सिंह गिल पंजाब के अमृतसर के ब्यास में स्थित राधा स्वामी सत्संग डेरा के नए प्रमुख होंगे। डेरे के श्रद्धालुओं की संख्या करोडों में हैं और पिछले एक दिन से श्रद्धालुओं में बाबा गुरिंदर सिंह की सेहत को लेकर डर व चिंता का माहौल है। डेरे की तरफ से ताजा पत्र में साफ हो चुका है कि बाबा जी की दया मेहर जारी रहेगी।वह बिलकुल तंदरूस्त हैं। डेरा के मौजूद मुखिया गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने जसदीप सिंह को अपने उत्तराधिकारी के रूप में चुना है। जसदीप सिंह गिल अब डेरा ब्यास के छठे प्रमुख होंगे। यह जानकारी सोमवार को डेरा की ओर से पत्र साझा कर दी गई है। ऐसे में आइए जानते हैं डेरा के नए प्रमुख के बारे में खास बातें।

डेरा द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार, ‘जसदीप सिंह गिल राधास्वामी सत्संग ब्यास सोसाइटी के संत सतगुरु के रूप में बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों का स्थान लेंगे और उन्हें नाम दीक्षा देने का अधिकार होगा. साथ ही अब उन्‍हें अनुयायाी ‘हुजूर’ कहकर संबोधित किया जाएगा’. जसदीप सिंह गिल सुखविंदर सिंह के पुत्र हैं. सुखविंदर सिंह मुंबई में डेरा के शाखाओं के सचिव गुरविंदर सिंह के दामाद और डेटा प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों के फुफेरे भाई हैं। जसदीप सिंह से पहले कई रूहानियत ताकतें इस पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इससे पहले बाबा जैमल सिंह, सावन सिंह सिंह, जगत सिंह और महाराज चरण सिंह डेरा प्रमुख रहे हैं. राधा स्वामी सत्संग एक आध्यात्मिक संगठन है. देश-विदेश में कई लोग डेरा राधा स्वामी को मानते हैं. राधा स्वामी सत्संग में आध्यात्मिक शिक्षक, जीवन के उद्देश्य को समझाते हैं और दैनिक ध्यान अभ्यास पर आधारित आध्यात्मिकता की विधि में सदस्यों का मार्गदर्शन करते हैं।

राधा स्वामी सत्संग की स्थापना साल 1891 में हुई थी. पंजाब में बाबा जयमल सिंह जी महाराज ने इसकी स्थापनी की थी. ब्यास नदी के पास बने हुए राधा स्वामी सत्संग में कई श्रद्धालु आते हैं. सिर्फ भारत ही नहीं, यह सत्संग विश्व के 90 देशों में बना हुआ है. इसकी शाखाएं यूएसए, आस्ट्रेलिया, जापान, स्पेन, न्यूजीलैंड, अफ्रीका सहित कई देश में हैं. कहा जाता है कि डेरे के पास चार हजार एकड़ से भी ज्यादा जमीन है. इसमें करीब 48 एकड़ का लंगर हाल है.
सोमवार को डेरे से जो पत्र जारी हुआ निश्चित तौर पर संगत में घबराहट व रोना निकल गया कि अचानक बाबा जी को क्या हो गया ? लिहाजा पैनिक इतना बढ़ गया कि लोग डेरे की तरफ भागने लगे।
शाम को डेरे की तरफ से पत्र जारी किया गया कि बाबा गुरिंदर सिंह ही गद्दी पर हैं और वह विदेश में सतसंग जारी रखेंगे। कुछ खबरनवीसों ने बाबा जी की सेहत को लेकर भी खबरें बोलनी व प्रकाशित करनी शुरू कर दी लेकिन पत्र में साफ है कि बाबा जी तंदरूस्त हैं और यह संगत को सकून व राहत देने वाली बात है।

राधा स्वामी सत्संग डेरा Beas मुखी बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ठीक हैं।

बाबा जी बिलकुल ठीकठाक व सेहतमंद हैं डेरा मुखी के बारे में गल्त अफवाह से अनुयायी चिंता में है वह बेफिक्र रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *