जीएसटी दरों में बदलाव से खुश हुए जालंधर के होलसेल व्यापारी, मोदी सरकार का निर्णय सराहा
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा जीएसटी दरों में किए गए बदलाव से होलसेल बुक्स और स्टेशनरी बाजार में हलचल मच गई है। पंजाब की एकमात्र होलसेल बुक्स और स्टेशनरी मार्केट, माई हीरा गेट, जालंधर में व्यापारियों ने इस फैसले का स्वागत किया।

आज भारतीय जनता पार्टी के ट्रेड सेल के प्रदेश को-कन्वीनर रविंद्र धीर के नेतृत्व में व्यापारियों से संवाद किया गया। व्यापारी वर्ग ने बताया कि सरकार ने लगभग एक दर्जन उत्पादों को जीएसटी से मुक्त कर दिया है, जिसका सीधा लाभ लाखों बच्चों और व्यापारियों को होगा।
इस फैसले को सराहते हुए व्यापारियों ने कहा कि इससे पंजाब के छोटे दुकानदारों को व्यापार करने में आसानी होगी और बच्चों को सस्ता सामान उपलब्ध होगा।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता योगेश मल्होत्रा, पूर्व पार्षद अश्विनी भंडारी, विपन परींजा, अशोक चड्ढा, राजेंद्र चतरथ, पुनीत भाटिया, अजय वर्मा, डिंपल शर्मा, संजीव जैन, राकेश मदान, राकेश गुप्ता, गौरव मल्होत्रा, अनिल ढींगरा, अजय पाल सिंह शामिल हुए।