Breaking Newsअपराध समाचारचंडीगढ़जालंधरपंजाबराजनीति समाचारराज्य समाचारविधानसभा उपचुनाव 2024

जालंधर West उपचुनाव: 23 उम्मीदवारों सहित कुल 35 नामांकन पत्र दाखिल, 24 जून को जांच और 26 तक वापस ले सकते हैं नामांकन

Spread the love

West में तीन उम्मीदवार करोड़पति: AAP उम्मीदवार सबसे अमीर तो BJP प्रत्याशी का क्रिमिनल रिकॉर्ड

आयोग द्वारा नियुक्त तीन आब्जर्वर जालंधर पहुंचे, शिकायत निवारण के लिए नंबर जारी

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। जालंधर West विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए कुल 23 उम्मीदवारों द्वारा 35 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। आज आखिरी दिन 14 उम्मीदवारों ने रिटर्निंग अधिकारी के पास नामांकन पत्र दाखिल किए, जिनमें से 4 उम्मीदवारों ने कवरिंग उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किए। कल तक 9 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे।

जिला चुनाव अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार महिंदरपाल, कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार सुरिंदर कौर और शिरोमणि अकाली दल की उम्मीदवार सुरजीत कौर द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए। उन्होंने बताया कि इसके अलावा बलविंदर कुमार, अजय, वरुण कलेर, अमित कुमार, आरती, दीपक भगत, महिंदरपाल ने स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।

इसके अलावा, अतुल भगत कवरिंग उम्मीदवार आम आदमी पार्टी, करन सुमन कवरिंग कांग्रेस पार्टी, परमजीत मल्ल बहुजन समाज पार्टी कवरिंग उम्मीदवार, अंजू अग्रवाल कवरिंग उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी ने कागज दाखिल किए। उन्होंने बताया कि अब तक विधानसभा क्षेत्र जालंधर पश्चिम (अ.ज.) के उपचुनाव के लिए 23 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 24 जून को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 26 जून तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जालंधर पश्चिम उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को वोट डाले जाएंगे और 13 जुलाई को वोटों की गिनती की जाएगी।

जालंधर उपचुनाव में AAP उम्मीदवार सबसे अमीर:कांग्रेस प्रत्याशी के पास 3.84 करोड़ रुपए की संपत्ति, भाजपा उम्मीदवार का क्रिमिनल रिकॉर्ड

पंजाब के जालंधर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए आज नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है। उपचुनाव में नामांकन दाखिल करने वाले सबसे अमीर उम्मीदवार आम आदमी पार्टी के मोहिंदर भगत हैं। मोहिंदर भगत की कुल संपत्ति करीब 4 करोड़ 15 लाख रुपए है। AAP और भाजपा उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। साथ ही पूर्व विधायक शीतल अंगुराल के पास सबसे कम संपत्ति है।

जानकारी के अनुसार कांग्रेस उम्मीदवार सुरिंदर कौर की संपत्ति करीब 3 करोड़ 84 लाख रुपए है। जिसमें कैश इन हैंड करीब डेढ़ लाख है। बैंक खातों में करीब साढ़े 23 लाख रुपए पड़े हैं।

साथ ही सुरिंदर कौर के पास एक एंडेवर कार और करीब 28 लाख 95 हजार का सोना है। वहीं सुरिंदर कौर के पास जल्लोवाल नई आबादी में अपना घर है। सुरिंदर कौर के पास करीब 3.04 करोड़ की संपत्ति है। साल 1981 में सुरिंदर कौर ने केएमवी कॉलेज से प्री-मेडिकल की पढ़ाई पूरी की थी।

AAP प्रत्याशी भगत की कुल संपत्ति 4.15 करोड़, पिता की विरासत का हिस्सा

जानकारी के अनुसार, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत सबसे अमीर उम्मीदवार हैं। उनकी कुल संपत्ति करीब 4 करोड़ 15 लाख 66 हजार है। जिसमें से कैश इन हैंड करीब 90 हजार है। मोहिंदर के करीब सात बैंक खातों में करीब 15.5 लाख रुपए जमा हैं।

भगत के नाम पर करीब 25 लाख रुपए की एलआईसी है। भगत के पास करीब 9 लाख रुपए के सोने के गहने हैं। भगत के पास करीब 3.63 करोड़ रुपए की संपत्ति है। मोहिंदर भगत सबसे कम पढ़े-लिखे उम्मीदवार हैं। मोहिंदर भगत ने बस्ती 9 स्थित साईं दास स्कूल से सिर्फ दसवीं तक की पढ़ाई की है।

West से बीजेपी उम्मीदवार अंगुराल का क्रिमिनल रिकॉर्ड, संपत्ति सबसे कम

बीजेपी की ओर से उम्मीदवार घोषित किए गए शीतल अंगुराल के पास सबसे कम संपत्ति है. शीतल अंगुराल के पास कुल 1.18 करोड़ रुपए की संपत्ति है। जिसमें उनके पास करीब 1.50 लाख रुपये की नकदी है।

बैंक अकाउंट, कार और सोना मिलाकर शीतल अंगुराल के पास कुल 37 लाख रुपए की संपत्ति है। वहीं, अंगुराल के पास कुल 81 लाख रुपये की संपत्ति है। इसके साथ ही शीतल अंगुराल के पास इस समय 11 लाख रुपये का कार लोन भी चल रहा है। अंगुराल भी सिर्फ 10वीं पास हैं।

चुनाव आयोग के तीन ऑब्जर्वर पहुंचे जालंधर west

भारतीय चुनाव आयोग द्वारा विधान सभा हलका जालंधर पश्चिमी (अ.ज.) के उप चुनाव के लिए नियुक्त तीन आब्जर्वर जालंधर पहुँच चुके है। 2008 बैंच के आई.ए.एस. अधिकारी उतम कुमार पातरा को जनरल आब्जर्वर, 2009 बैंच के आई.पी.एस. अधिकारी दालूराम तेनीवार को पुलिस आब्जर्वर और 2015 बैंच के आई.आर.एस. अधिकारी मीनूं सुसेन अब्राहम को खर्चा आब्जर्वर नियुक्त किया गया है।मतदान सम्बन्धित यदि किसी को कोई शिकायत या समस्या है तो जनरल आब्जर्वर उतम कुमार पातरा के साथ 86992- 08204 ’ और, पुलिस आब्जर्वर दालूराम तेनीवार के साथ 86992- 40504 पर और खर्चा आब्जर्वर मीनूं सुसेन अब्राहम के साथ 98721- 79211 पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *