जालंधर: PSPCL के दो अधिकारी के तबादले, पढ़ें और देखें
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन लिमटेड (PSPCL) ने दो अधिकारियों के तबादले किए हैं। विभागीय आदेशों के अनुसार, पीएस-डीएस नार्दन जोन जालंधर सुखविंदर सिंह को सेंट्रल जोन लुधियाना तो पीएस-डीएस सेंट्रल जोन लुधियाना आशु पुरी को जालंधर का पदभार सौंपा गया है।

बातचीत में आशु पुरी ने कहा कि उपभोक्ताओं को कोई भी समस्या आती है तो वह आकर मिलें, तुरंत समाधान किया जाएगा। पीएसपीसीएल अपने उपभोक्ताओं का पूरा ध्यान रखती है और बिजली सप्लाई को निर्बाध रूप में पहुंचाने के लिए कार्यरत है।