Jalandhar Rural Police in Action: इस थाने में बड़ी मात्रा में हेरोइन और अवैध Pistol के साथ तस्कर पकड़े, विभिन्न धाराओं में दर्ज हैं कई FIR
जालंधर। Jalandhar Rural Police की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है जहां थाना शाहकोट पुलिस पुलिस ने 302 ग्राम हेरोइन, 4 देसी पिस्तौल, 6 जिंदा कारतूस और मैगजीन सहित 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी देहाती मुखविंदर सिंह भुल्लर के निर्देशानुसार समाज के बुरे तत्वों/नशीले पदार्थों के तस्करों के खिलाफ एक विशेष अभियान के तहत चलाया जा रहा है।
Jalandhar Rural SP इन्वेस्टिगेशन बोली: जांच जारी, बड़े रैकेट का होगा पर्दाफाश
एसपी डिटेक्टिव जसरूप कौर बाठ और डीएसपी शाहकोट नरेंद्र सिंह औजला ने बताया कि शाहकोट के प्रभारी इंस्पेक्टर यादविंदर सिंह के नेतृत्व में एएसआई बूटा राम प्रभारी तलवंडी संघोरा पुलिस चौकी को गुप्त सूचना मिली कि सुखप्रीत सिंह उर्फ सुख पुत्र सरवन सिंह निवासी निहालुवाल लोहिया जालंधर, आकाशदीप उर्फ मूसा पुत्र जनरल सिंह निवासी निहालुवाल बस्ती लोहिया, हरदीप सिंह उर्फ दीपू पुत्र निशान सिंह निवासी राजाताल थाना घरिंडा हाल निवासी न्यू दीप नगर हैबोवाल लुधियाना और बलजिंदर सिंह उर्फ जशन पुत्र काअजायब सिंह निवासी तलवंडी बुटिया थाना शाहकोट बाहरी राज्यों का हेरोइन और हथियार खरीदकर शाहकोट क्षेत्र में बेचते है। जिनके खिलाफ थाना शाहकोट में एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट पुलिस के तहत मामला दर्ज किया गया।
जालंधर रूरल के थाना शाहकोट पुलिस ने ट्रैप लगाकर पकड़े आरोपी
जिसके बाद इंस्पेक्टर यादविंदर सिंह पुलिस पार्टी के साथ मंडी परजिया के पास से सुखप्रीत सिंह उर्फ सुख वासी निहालुवाल, आकाशदीप उर्फ मूसा वासी निहालुवाल बस्ती और हरदीप सिंह उर्फ दीपू पुत्र निवासी न्यू दीप नगर हैबोवाल लुधियाना को 302 ग्राम हेरोइन, 01 पिस्तौल 32 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। एक किट बैग में सुखप्रीत सिंह उर्फ सुख से मैगजीन और 02 जिंदा कारतूस, आकाशदीप उर्फ मूसा से 1 पिस्टल मैगजीन और दो जिंदा कारतूस, हरदीप सिंह उर्फ दीपू से एक देसी पिस्टल 32 बोर, दो जिंदा कारतूस और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल नंबर पीबी-08-ईजी- 8801 मार्का सिटी-125 ईएक्स, मोटरसाइकिल मार्का बुलेट नंबर पीबी-10-जीजे-5662 बरामद कर ली। तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
पुलिस पूछताछ में उगले कई राज
पूछताछ में सुखप्रीत सिंह उर्फ सुख 3 पिस्तौल मैगजीन सहित बरामद हुई है। आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। इन नशीली पदार्थ और पिस्तौल डीलिंग से जुड़े रैकेट का पर्दाफाश हो सकता है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी हथियार और नशा यूपी से खरीद कर लाते थे जिनके खिलाफ पंजाब के अलग-अलग थानों में मारपीट, जान से मारने की कोशिश, एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट और विभिन्न धाराओं में कई मामले दर्ज है।