Jalandhar Politics : टिकट के चक्कर में थे, पार्टी विरोधी गतिविधि के आरोप में 2 वरिष्ठ कांग्रेस नेता 6 साल के लिए निष्कासित; जिला प्रधान ने हटाया
Jalandhar वेस्ट उपचुनाव में अकाली दल से मांग रहे थे टिकट, भीतरघात ने बढ़ाई कांग्रेस की टेंशन… उम्मीदवार के नाम की घोषणा पर असर
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा उपचुनाव में Jalandhar वेस्ट की राजनीति फिर नए गुल खिला रही है। बुधवार को कांग्रेस द्वारा पार्टी विरोध गतिविधियां करने के मामले में दो वरिष्ठ नेताओं को 6 साल के लिए बर्खास्त कर दिया गया है। जालंधर कांग्रेस के जिला प्रधान रजिंदर बेरी ने दोपहर एक लेटर जारी कर इस बारे में जानकारी सांझा की। जिसमें उन्होंने कहा कि, अमरीक सिंह केपी और गुरकृपाल सिंह भट्टी को पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने के कारण उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से बर्खास्त किया जा रहा है।
अकाली दल के संपर्क में थे दोनों नेता, टिकट की दौड़ में शामिल
मिली जानकारी के अनुसार, दोनों नेता अकाली दल के लोकसभा उम्मीदवार मोहिंदर सिंह केपी के संपर्क में थे और अकाली दल से टिकट मांग रहे थे। गुरकृपाल सिंह केपी तो पहले ही अकाली दल जॉइंन कर चुके हैं। इसकी भनक जब कांग्रेस को लगी तो कांग्रेस द्वारा कार्रवाई कर दी गई।
Jalandhar में उप चुनाव से पहले कांग्रेस की कार्रवाई
कांग्रेस द्वारा उप चुनाव की वोटिंग के से पहले ये बड़ी कार्रवाई की गई है। कांग्रेस आलाकमान को भनक थी कि उक्त दोनों नेता शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेताओं के संपर्क में हैं और टिकट की मांग कर रहे हैं। जिसके चलते कांग्रेस ने तुरंत दोनों को बर्खास्त कर दिया।
यह भी बता दें कि, उप चुनाव को लेकर बीजेपी ने पूर्व एमएलए शीतल अंगुराल और आप ने पूर्व बीजेपी मंत्री भगत चुन्नी लाल के बेटे मोहिंदर भगत को टिकट दिया है। कांग्रेस भी जल्द टिकट का ऐलान कर देगी। कांग्रेस में सुरिंदर कौर का नाम फाइनल है। उप चुनाव में कांग्रेस को कोई नुकसान न हो, इसलिए पार्टी द्वारा ये फैसला उप चुनाव से पहले लिया गया है।