Jalandhar politics : पूर्व डिप्टी मेयर को हराने वाली कांग्रेस नेत्री AAP में शामिल, एक आजाद भी करवाया ज्वाइन; बहुमत में सिर्फ इतने कम
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। जालंधर नगर निगम में आम आदमी पार्टी AAP का राज शुरू होगा, जिसके लिए खेला शुरू हो गया है। नगर निगम में मेयर बनने की अटकलें अब आम आदमी पार्टी की दूर होती दिख रही है।
वार्ड नंबर 65 से पूर्व डिप्टी मेयर को हराने वाली कांग्रेस की पार्षद प्रवीन वासन ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली है तो वहीं वार्ड 81 से आज़ाद उम्मीदवार सीमा ने भी आप का हाथ थाम लिया है।