Jalandhar Police in Action : भारी मात्रा में नशे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, 5 किलोग्राम चरस और 51 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद
जालंधर। Jalandhar देहात की स्पेशल सेल पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 5 किलोग्राम चरस, 51 हजार की ड्रग मनी और तस्करी में प्रयुक्त वाहन एक्टिवा बरामद की है। जालंधर देहात के एसएसपी अंकुर गुप्ता ने बताया कि स्पेशल स्टाफ के प्रभारी इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह पुलिस पार्टी के साथ कमल अस्पताल के नजदीक पुल पर स्थित थे। उन्हें गुप्त सूचना मिली कि संदीप कुमार उर्फ सोनू निवासी मोहल्ला तेग बहादुर नगर नकोदर और गुरदयाल सिंह निवासी बिंदरा कालोनी नकोदर नशीले पदार्थों की तस्करी करते हैं। वह एक्टिवा पर सवार होकर गांव मालड़ी की ओर चरस की खेप देने जा रहे हैं।
जिसपर पुलिस ने मालड़ी गेट के पास नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग शुरु कर दी, तभी एक्टिवा सवार दोनों युवकों संदीप और गुरदयाल को रोककर तलाशी ली तो उनके पास से 5 किलो अफीम और 51 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद हुई। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर एक्टिवा कब्जे में ले ली और दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना सिटी नकोदर में मामला दर्ज कर लिया। इंस्पेक्टर सुखदेव ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह चरस मेरठ से दो लाख रुपये किलो के हिसाब से लेकर आते हैं और महंगे दामों पर बेचते हैं। वह चरस नकोदर के अलावा आस-पास के एरिया में सप्लाई करने के लिए लाए थे।