Jalandhar News : CT Institute में हंगामा, आपस में टकराए विद्यार्थियों के गुट, लड़ाई-झगड़े के बाद धरने पर बैठे, Police पहुंची
जालंधर। प्रसिद्ध शिक्षण संस्थानों में शुमार शाहपुर स्थित CT Institute ऑफ इंजीनियरिंग में वीरवार को छात्रों के दो वर्गों में विवाद हो गया। इसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। पुलिस ने मामला शांत करवाया और जांच शुरू की है। थाना सदर के एसएचओ भरत मसीह (अब डीएसपी) ने कहा कि सूचना मिलने के बाद पुलिस सीटी इंस्टीट्यूट पहुंच गई थी। एक पक्ष धरने पर बैठ गया था कि विवाद से जुड़े छात्रों पर एक्शन लिया जाए। एसएचओ ने कहा कि विवाद में मारपीट की शिकायत मिली है, मगर रात आठ बजे तक उनके पास कोई एमएलआर नहीं है, लेकिन आने की संभावना है।
सारा घटनाक्रम CT Institute के अंदर हुआ, CCTV फुटेज जांच रहे
एसएचओ के अनुसार सारा घटनाक्रम सीटी इंस्टीट्यूट के अंदर हुआ है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। दोपहर करीब 3 बजे सीटी इंस्टीट्यूट में उस समय हंगामा हो गया, जब छात्रों का एक पक्ष दूसरे राज्य से आए छात्रों पर संगीन आरोप लगाकर धरने पर बैठ गया। धरने पर बैठे छात्रों ने कहा कि सादिक ने विवाद कर उनकी पगड़ी पर हाथ डाला है। उनके साथियों के साथ मारपीट की गई। पुलिस ने धरने पर बैठे छात्रों को भी शांत किया है। उधर, इंस्टीट्यूट के हरप्रीत सिंह और पीआर कौशल का कहना है कि छोटा-सा विवाद हुआ था। कमेटी के साथ-साथ पुलिस भी मामले को देख रही है। झगड़ा किस वजह से हुआ कारणों का पता नहीं चल पाया है।