Breaking Newsअपराध समाचारकनाडाजालंधरदेश-विदेशपंजाबफीचर्सराज्य समाचार

Jalandhar News: बिना लाइसेंस विदेश भेजता था Travel Agent ‘द मनिंदर सिंह’, दर्ज हुई FIR… पढ़ें व देखें

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। विदेशों में सुनहरे भविष्य का सपना देख रहे युवा ट्रैवल एजेंटों के जाल में फंसकर पैसा ही नहीं खो रहे बल्कि शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का शिकार हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला महानगर जालंधर में फिर सामने आया है, जहां बस स्टैंड के पास Travel Agent ‘द मनिंदर सिंह’ ने कनाडा भेजने के नाम पर 25 लाख रुपए की ठगी की और वापस मांगे तो मारपीट कर पासपोर्ट भी रख लिया।

पुलिस ने मनिंदर पाल सिंह और पार्टनर गोमसी के खिलाफ 115 सब सेक्शन 2, 126, 316 सब सेक्शन 3 और 13 पीटीपी एक्ट के तहत FIR दर्ज की है। वहीं डोंकी लगाकर भेजने की जांच की जा रही है। एसीपी ने कहा कि एजेंट लोगों से कनाडा भेजने के इतने पैसे नहीं ले सकता, क्योंकि एजेंट के पास जो लाइसेंस है वह कंसल्टेंट ट्रैवल है, वह लोगों को कंसल्टेंट कर सकता है, जिसकी 1 हजार रुपए फीस हो सकती है।

पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता हरपिंदर जीत कौर ने कहा कि वह पिछले 1 साल से बच्चों के पासपोर्ट लेने और एजेंट द्वारा पैसे वापिस ना किए जाने को लेकर चक्कर काट रही है। लेकिन अब एजेंट मनिंदर द्वारा कहा जा रहा है कि वह उन्हें अवैध रूप से कनाडा भेज देते है।

पीड़िता ने जब विरोध किया तो एजेंट मनिंदर सिंह भड़क गया और उनसे झगड़ा करने लगा। इस दौरान एजेंट मनिंदर ने साथियों के साथ मिलकर उनके पिता, चाचा और भाई पर हमला कर दिया और पिस्टल उनके भाई के सिर पर मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़िता ने अपना पास्पोर्ट और पैसे वापिस लेने की गुहार लगाई है।

बातचीत में ACP भरत मसीह ने कहा कि पुलिस ने ट्रैवल एजेंट मनिंदर सिंह के खिलाफ FIR दर्ज की है। पीड़ित ने शिकायत दी थी एजेंट पिछले एक साल से उन्हें परेशान कर रहा था। मामले की जांच के बाद मनिंदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *