Jalandhar News : मकसूदां में नहीं थम रहीं लूट की वारदातें, गाड़ी चालक को पिस्तौल दिखा लूटने की कोशिश; नाकाम रहने पर हाथ में गोली मारकर फरार
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। महानगर Jalandhar की मकसूदां मंडी के आसपास लूट की वारदातें बढ़ गई हैं। देर रात गाड़ी में मंडी से सामान लेकर जा रहे चालक से कार सवार युवकों ने लूट की कोशिश की। जब लुटेरे वारदात में नाकाम हुए तो जाते समय गाड़ी चालक के हाथ में गोली मार दी। घटना में घायल गाड़ी चालक उधम सिंह को अस्पताल भर्ती करवाया गया। जानकारी के मुताबिक घटना मक़सूदा मंडी में शनिवार रात क़रीब 10:30 हुई जब कालिया कालोनी निवासी ऊधम सिंह जोकि गाड़ी चलाता है रात को सब्ज़ी मंडी में गाड़ी भरने के बाद सामान लेकर जा रहा था।
तभी इंडिका कार में चार युवक आए जिन्होंने उसकी गाड़ी के आगे गाड़ी लगा दी। वहीं लुटेरों के साथ पहले ही दो युवक जो पैदल आए थे मंडी में खड़े थे सभी ने ऊधम सिंह को पिस्तौल दिखाकर लूट का प्रयास किया इसी बीच गाड़ी चालक ने लुटेरों की पिस्तौल छीननीं चाही तो उन्होंने गोली चला दी जो ऊधम के हाथ में लगी। लुटेरे गोली चलाकर फ़रार हो गए। वहीं घायल को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गोली उसके हाथ में फंसी हुई है जिसका इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे चैक कर रही है अभी तक लुटेरों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस घायल ऊधम सिंह के बयान दर्ज करने के बाद कार्रवाई करेगी।
बेखौफ लुटेरों की Jalandhar में 48 घंटे में दूसरी वारदात
मकसूदां में बेखौफ लुटेरों लूट की वारदातों को अंजाम देने के लिए लोगों के खून के प्यासे हो गए है। 48 घंटे पहले लुटेरों ने NetPlus के कर्मी सनी पर हमला करके उसका हाथ काट दिया था। जिसको लेकर अभी तक लुटेरे पुलिस की गिरफ्त से दूर है। हैरानी की बात यह है कि इस वारदात के 48 घंटे के बाद लुटेरों ने एक ओर व्यक्ति पर लूट की वारदात को लेकर कातिलाना हमला हमला करते हुए गोली चला दी।