Jalandhar News : नेता जी का कारनामा… फंड के लिए COCA COLA फ़ैक्ट्री तोड़ नाजायज कालोनी बनाई, अब इलेक्शन कमीशन कार्रवाई की तैयारी में
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। महानगर Jalandhar में चुनावी उठापटक के बीच नेता जी के कारनामे के बाद कांग्रेस की मुसीबत बढ़ने वाली है। क्योंकि अवैध तरीके से कॉलोनी काटकर आए पैसे को चुनाव में इस्तेमाल किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक जालंधर के देयोल नगर इलाक़े में COCA COLA फ़ैक्ट्री को तोड़कर नाजायज कालोनी काट दी गई है, ये कालोनी किसी ओर की नहीं बल्कि कांग्रेस के पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर सुरेंद्र कौर के बेटे की है।
इस कालोनी में NOC से लेकर रजिस्टरी तक सेटिंग से करवाई जा रही है। कालोनी की सारी कमाई चुनावों में इस्तेमाल होती जा रही है। चुनावों के नज़दीक आते ही कोलोनी को बिना डरके निर्माण करवाया जा रहा है। इस कोलोनी की पुरानी जगह में कोका कोला फ़ैक्ट्री थी जिसमें ना तो पानी का कनेक्शन था और ना ही सीवरेज का। कालोनी में पानी का कनेक्शन ओर सीवरेज का कनेक्शन रात के अंधेरे में जोड़ा गया है जिसके नगर निगम के भ्रष्ट अधिकारियों के साथ मिलीभगत करके जोड़ा गया है। इसकी शिकायत के बाद इलेक्शन कमीशन बड़ी कार्रवाई कर सकता है।