Breaking NewsCrimeMunicipal corporation JalandharPunjab Policeचंडीगढ़जालंधरडेवलपमेंटपंजाबफीचर्सबिजनेसराज्य समाचार

Jalandhar News: Municipal corporation की कार्रवाई, बड़े बिल्डर्स की 3 अवैध दुकानों सहित मिट्ठापुर इलाके में 10 दुकानें सील… थोड़ी तो होगी एफआईआर; पढ़ें और देखें

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। Municipal corporation Jalandhar Seal 10 Illegal Shop in Mithapur Area) जालंधर नगर निगम के बिल्डिंग ब्रांच के अफसरों ने शहर के बिल्डर्स बंटी बाजवा के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए निगम टीम ने इसकी कई दुकानें सील कर दिया।

नगर निगम जालंधर के अफसरों ने बताया कि बंटी बाजवा की अवैध बनी दुकानों को पहले भी सील किया गया था। लेकिन बाजवा ने सील तोड़ कर दुकानें खोल ली थी, इसके बाद नगर निगम ने बंटी बाजवा की तीनों दुकानों फिर से सील कर दिया। निगम अफसर ने चेतावनी दी है कि अगर दोबारा सील तोड़ी तो बंटी बाजवा पर एफआईआर दर्ज होगी।

हरप्रीत कौर की टीम ने की कार्रवाई

नगर निगम की तेज तर्रार इंस्पैक्टर हरप्रीत कौर और उनकी टीम ने रात में बड़ी कार्रवाई की। मिठापुर इलाके में डीलर्स बंटी बाजवा ने अवैध रूप से कई दुकानें बनाई है, जिसे नगर निगम ने नोटिस भेजा था। इसके बाद बाजवा की कई दुकानें सील की गई थी, लेकिन दुकानों को सील टूट गई, जिससे निगम टीम ने फिर कार्रवाई की।

इंस्पैक्टर हरप्रीत कौर, हरीश कुमार और उनकी टीम ने बताया कि बंटी बाजवा ने अवैध रूप से मिट्ठापुर रोड पर मुल्तानी प्रापर्टीज के सामने अवैध रूप से दुकाने बनाई थी, जिसे नोटिस भेजा गया और सील कर दिया गया। लेकिन इसकी सील टूट गई, जिससे इन दुकानों को फिर से सील की गई है।

मिट्ठापुर इलाके में बड़ी कार्रवाई

इसके अलावा सुदामा विहार एक्सटेंशन, गोल मार्केट में 7 दुकाने सील की गई हैं। इंस्पैक्टर हरप्रीत कौर ने कहा है कि अवैध निर्माण के खिलाफ ये कार्ऱवाई जारी रहेगी। आपको बता दें कि मिट्ठापुर इलाके में बंटी बाजवा कई दुकानों और कोठियों को बनाने का काम करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *