Jalandhar News : कैसे सुरक्षित School पहुंचेंगे नौनिहाल, किशनपुरा चौक में ई रिक्शा खंभे से टकराया, बच्चों को आई गंभीर चोटें… शराब के नशे में चूर ड्राइवर चला रहे वाहन, क्या कार्रवाई करेगी Police
School बसों पर नियम लागू हैं तो आटो और ई-रिक्शा पर क्यों नहीं, इनकी कंडीशन और ड्राइवर के कारण होने वाले हादसों का कौन होगा जिम्मेदार!
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। घर से School के लिए निकलने वाले बच्चे किस तरह सुरक्षित पहुंचेंगे और वापस आएंगे इस पर प्रशासन पूरी तरह से फॉकस किए हुए हैं लेकिन ऑटो और ई-रिक्शा में स्कूल जाने वाले बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी किस पर है।
सोमवार किशनपुरा चौक के पास सुबह-सुबह सड़क हादसे का मामला सामने आया है। जहां स्कूली बच्चों से भरी ई-रिक्शा खंभे से टकरा गई। इस घटना में 3 से 4 बच्चों के घायल होने की सूचना है। वहीं बताया जा रहा है कि ई-रिक्शा चालक ने नशा किया हुआ था। हादसे के दौरान 2 बच्ची गंभीर रूप से घायल हुए है। स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्चों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दे दी गई है। जालंधर पुलिस लगातार स्कूली बसों को चेक करने के साथ उन पर जुर्माना भी लग रही है ताकि विद्यार्थियों को हादसों से बचाने के साथ किसी परिस्थिति में उनको सुरक्षित निकाला जा सके।
वहीं दूसरी ओर ऑटो और ई रिक्शा में जाने वाले विद्यार्थियों के सुरक्षा पैमाने क्या है इसकी और कोई ध्यान नहीं देता। जिसमें विद्यार्थियों की जिंदगियां खतरे में डालकर ऑटो चालक निकलते हैं कई लोगों पर वह शराब के नशे में भी पाए गए हैं। पुलिस बड़े-बड़े स्कूलों की बसों की ड्राइवर का टेस्ट भी लेते हैं जबकि ऑटो चालकों के साथ ऐसा नहीं है। परिजनों को पता ही नहीं होता कि वह जिन वाहनों से बच्चों को स्कूल भेज रहे हैं वह सुरक्षित है भी या नहीं। यह सुरक्षित करना पुलिस का काम है की स्कूली बच्चों को ले जाने वाले वहां सुरक्षा मानकों पर खरे उतरते हो। तो हादसों को रोका जा सकता है।