Breaking Newsजालंधरधर्म-कर्मपंजाबराज्य समाचार

Jalandhar News : सोडल में लोक भलाई वेलफेयर सोसायटी की ओर से सजाया गया महान कीर्तन दरबार, श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पवित्र स्वरूप नगर कीर्तन के साथ पहुंचा

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। लोक भलाई वेलफेयर सोसायटी सोढल नगर Jalandhar द्वारा समूह संगत एवं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों के सहयोग से अपने वार्ड एवं मोहल्ले के विकास के लिए श्री गुरु ग्रंथ के पावन स्वरूप सोढल नगर रामलीला मैदान में शाम 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक महान कीर्तन दरबार सजाया गया। जिसमें श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पवित्र स्वरूप गुरुद्वारा जस्सा सिंह रामगढिय़ा सिद्ध मोहल्ला सोडल नगर से शाम 6 बजे नगर कीर्तन के रूप में आयोजन स्थल के लिए प्रस्थान हुआ।

इसमें पंथ प्रसिद्ध शख्सियत भाई जोगा सिंह जी जालंधर वाले, भाई दविंदर सिंह निरमाण श्री अमृतसर वाले, भाई मनदीप सिंह जी हजूर रागी श्री दरबार साहिब जी ने कीर्तन किया।वहीं मंच सचिव की भूमिका हरविंदर सिंह नागी ने निभाई। इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी सुशील रिंकू, कांग्रेसी उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी, दिनेश ढल्ल काली, विधायक बावा हैनरी, केडी भंडारी कीर्तन दरबार में माथा टेकने पहुंचे।

लोक भलाई वेलफेयर सोसायटी सोढल के मुख्य सेवादार बंटी अरोड़ा और प्रधान नवजोत कौर ने बताया कि इस समागम में मथुरा नगर वेलफेयर सोसायटी सेवादार सोडल रोड के सेवादार राकेश महाजन और ऊना के सभी सदस्यों का भरपूर योगदान रहा। लंगर की देखरेख शहीद बाबा निहाल सिंह सेवा सोसायटी तल्हण और श्री भाई कन्हैया जी सेवा दल ने की ओर से जोड़े और पानी की सेवा की गई। रामगड़िया सेवा सोसायटी की ओर से पार्किंग सेवा की गई।

इस मौके पर लोक भलाई वेलफेयर सोसायटी के सेवादार जसवंत सिंह हीर, अमरीक सिंह, सुरिंदर सिंह, भूषण कुमार, सुरिंदर शर्मा, एस एस बिल्ला, रणजीत सिंह, मंजीत सिंह, सोमनाथ शर्मा, बाबूराम, रामसुदेश पाठक, शीतल सिंह, सुरिंदर शर्मा, अमर इकबाल सिंह, दीपक अरोड़ा, भारत भूषण अरोड़ा, और सिख तालमेल कमेटी के पदाधिकारी तजिंदर सिंह परदेसी, हरप्रीत सिंह नीटू, गुरविंदर सिंह सिद्धू शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *